छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: 'नया रायपुर' का नाम 'नवा रायपुर' करने पर सीएम ने छत्तीसगढ़ी में दिया ये जवाब - कोरबा

'नया रायपुर' का नाम 'नवा रायपुर' करने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ये छत्तीसगढ़ राज्य है, 'नया रायपुर' को छत्तीसगढ़ी में 'नवा रायपुर' ही कहेंगे न.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

By

Published : Jun 4, 2019, 6:19 PM IST

कोरबा: 'नया रायपुर' का नाम 'नवा रायपुर' करने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ये छत्तीसगढ़ राज्य है, 'नया रायपुर' को छत्तीसगढ़ी में 'नवा रायपुर' ही कहेंगे न. सीएम ने कहा कि वो 'अटल नगर' तो है ही. सीएम ने कहा कि, 'नवा रायपुर करबे कि नई करबे.'

'नया रायपुर' का नाम 'नवा रायपुर' पर सीएम का जवाब

सीएम ने इसके साथ ही कई और शहरों के उदाहरण भी दिए. उन्होंने कहा कि जैसे नया भोपाल और पुराना भोपाल, नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली वैसे ही नवा रायपुर और पुराना रायपुर.

बीजेपी ने जताई है आपत्ति
दस्तावेजों में अटल नगर का नाम 'नवा रायपुर' करने पर भारतीय जनता पार्टी ने आपत्ति जताते हुआ कहा कि 'ये सरकार का कुत्सित प्रयास है.' बीजेपी ने कहा कि अटल जी सर्वमान्य नेता रहे हैं, जिनकी विपक्षी भी इज्जत करते हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद तत्कालीन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 'नया रायपुर' का नाम 'अटल नगर' करने का फैसला लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details