कोरबा/रायपुर:देश के अन्य राज्यों को रोशन करने वाला छत्तीसगढ़ राज्य कोयला संकट (chhattisgarh coal crisis) से जूझ रहा है. प्रदेश के लगभग सभी पावर प्लांट कोयले की कमी के कारण क्रिटिकल जोन (Critical Zone) में आ गए हैं. मानदंडों के अनुरूप कोयले का स्टॉक नहीं होने की वजह से बिजली संकट ( Power crisis ) जैसे हालात छत्तीसगढ़ में भी पैदा होने की संभावना है. सोमवार को सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel ) ने एसईसीएल के सीएमडी एके पांडा ( SECL CMD AK Panda) के साथ प्रदेश के सर्वोच्च अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की है. इसमें प्रदेश के ताप विद्युत संयंत्रों के लिए प्रतिदिन 29 हजार 500 मीट्रिक टन कोयले की आपूर्ति पर सहमति बनी है. अब तक एसईसीएल ( SECL ) छत्तीसगढ़ के ताप विद्युत संयंत्रों को 23 हजार 290 मीट्रिक टन कोयले की आपूर्ति कर रहा था.
देशभर में जाता है एसईसीएल का कोयला
एसईसीएल देशभर के पावर प्लांट को कोयला सप्लाई करती है. कोरबा में संचालित दीपका, कुसमुंडा और गेवरा एसईसीएल के मेगा प्रोजेक्ट हैं. इन तीन खदानों का देश भर में कोयले की मांग की आपूर्ति कराने में अहम योगदान है. अब यह तीनों ही खदानें अपने निर्धारित कोयला उत्पादन के लक्ष्य से पिछड़ गई हैं. इस कारण पूरे देश में कोयला संकट गहराया हुआ है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कोयले की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के कारण कोयले का आयात बंद है. इस कारण एसईसीएल पर पावर सेक्टर को कोयला आपूर्ति का दबाव है. ऐसी परिस्थितियों में छत्तीसगढ़ को कम कोयले की आपूर्ति की जा रही थी, जिससे प्रदेश के ताप विद्युत संयंत्रों में कोयले की कमी बरकरार है.
कोयले का स्टॉक 5 दिन से कम का तो पावर प्लांट क्रिटिकल जोन में
यदि कोयले का स्टॉक 5 दिन से कम हुआ तो संबंधित पावर प्लांट को क्रिटिकल जोन में माना जाता है. वर्तमान में प्रदेश के लगभग सभी पावर प्लांटों के पास 5 से 10 दिन का ही कोयले का स्टॉक शेष है. बैठक में मांग के अनुरूप कोयला आपूर्ति पर सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ एसईसीएल के सीएमडी एके पांडा से छत्तीसगढ़ के ताप विद्युत संयंत्रों को प्राथमिकता के आधार पर कोयले आपूर्ति की बात कही गई है. आवश्यकता के अनुसार ही अच्छी गुणवत्ता के कोयले की सप्लाई की जानी चाहिए, यह बात छत्तीसगढ़ सरकार ने जोर देकर कही है. एसईसीएल के सीएमडी पांडा ने रेलवे अफसरों की मौजूदगी में 29 हजार 500 मेट्रिक टन कोयला प्रतिदिन छत्तीसगढ़ के ताप विद्युत संयंत्र को सप्लाई करने की बात कही है, लेकिन यह बात धरातल पर कैसे उतरेगी इस पर अब भी संशय बरकरार है.
छत्तीसगढ़ के विद्युत पावर प्लांट और कोयले की स्थिति
संयंत्र | क्षमता (मेगावाट में) | वर्तमान स्टॉक | इतने दिन का स्टॉक |
बाल्को | 600 | 61.6 | 06 |
एनटीपीसी कोरबा | 2600 | 110.3 | 03 |
एनटीपीसी सीपत | 2980 | 304 | 08 |
डीएसपीएम | 500 | 15.0 | 02 |
एचटीपीपी | 1340 | 69.8 | 04 |
मडवा | 1000 | 66.5 | 06 |
अकलतरा टीपीएस | 1800 | 43.7 | 03 |
लारा टीपीएस | 1600 | 110.6 | 06 |
लैंको पताड़ी | 600 | 38.9 | 06 ( स्टॉक हजार टन में) |