कोरबा: छत्तीसगढ़ के कद्दावर नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के असमायिक निधन के बाद खाली हुई मरवाही विधानसभा सीट पर आने वाले कुछ दिनों में उपचुनाव होना है. इस सीट पर जोगी परिवार का दबदबा और गहरी पैठ-पकड़ को इंकार नहीं किया जा सकता. ऐसी परिस्थिति में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजस्व, पुनर्वास एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है.
बता दें कि जयसिंह अग्रवाल पहले ही बस्तर संभाग के बीजापुर और सुकमा जिले के प्रभारी मंत्री हैं. गौरेला पेंड्रा मरवाही का प्रभार मिलने के बाद अब जयसिंह अग्रवाल राज्य के 3 जिलों के प्रभारी मंत्री होंगे.
सीएम ने जयसिंह अग्रवाल को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
बस्तर संभाग की दंतेवाड़ा सीट रिक्त होने पर भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जयसिंह अग्रवाल को दंतेवाड़ा, बीजापुर-सुकमा का प्रभारी बनाया था. प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद मरवाही में उपचुनाव होंगे. इस लिहाज से अब प्रदेश संगठन ने जयसिंह को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.