छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

उपचुनाव: सीएम ने मंत्री जयसिंह अग्रवाल को सौंपा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले का अतिरिक्त प्रभार - कांग्रेस

अजीत जोगी के निधन के बाद खाली हुई मरवाही विधानसभा सीट पर कुछ समय बाद ही उपचुनाव होंगे. ऐसे में मरवाही सीट पर अपना परचम लहराने के लिए सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी एड़ी और चोटी एक करने में लगी है. सीएम भूपेश बघेल ने राजस्व, पुनर्वास एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है.

minister jaisingh agrawal
मंत्री जयसिंह अग्रवाल

By

Published : Jun 24, 2020, 2:38 PM IST

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कद्दावर नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के असमायिक निधन के बाद खाली हुई मरवाही विधानसभा सीट पर आने वाले कुछ दिनों में उपचुनाव होना है. इस सीट पर जोगी परिवार का दबदबा और गहरी पैठ-पकड़ को इंकार नहीं किया जा सकता. ऐसी परिस्थिति में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजस्व, पुनर्वास एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है.

बता दें कि जयसिंह अग्रवाल पहले ही बस्तर संभाग के बीजापुर और सुकमा जिले के प्रभारी मंत्री हैं. गौरेला पेंड्रा मरवाही का प्रभार मिलने के बाद अब जयसिंह अग्रवाल राज्य के 3 जिलों के प्रभारी मंत्री होंगे.

सीएम ने जयसिंह अग्रवाल को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
बस्तर संभाग की दंतेवाड़ा सीट रिक्त होने पर भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जयसिंह अग्रवाल को दंतेवाड़ा, बीजापुर-सुकमा का प्रभारी बनाया था. प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद मरवाही में उपचुनाव होंगे. इस लिहाज से अब प्रदेश संगठन ने जयसिंह को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.

अच्छे रणनीतिकार माने जाते हैं जयसिंह अग्रवाल

जयसिंह अग्रवाल को चुनावी रणनितिकार के रूप में माना जाता है. राज्य में हुए निकाय चुनाव में आने वाले गृह जिला कोरबा सीट पर संख्या बल के आधार पर महापौर एवं सभापति कांग्रेस का चुना जाना कठिन था. लेकिन संख्या कम होने के बावजूद जिले में महापौर और सभापति कांग्रेस से बने.

पढ़ें- मरवाही विस की 'किला' जीतने की कवायद, कार्यकर्ताओं में जोश फूंक रहे अटल श्रीवास्तव

बता दें कि, मरवाही विधानसभा में अजीत जोगी से मिली करारी हार से सबक लेते हुए कांग्रेस पार्टी अपना संगठनात्मक ढांचा मजबूत करने में जुट गई है. मरवाही सीट में अपना परचम लहराने के लिए सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी एड़ी-चोटी एक करने में लगी है. इसके लिए प्रदेश महासचिव अटल श्रीवास्तव को मरवाही विधानसभा का चुनाव प्रभारी बनाया गया है. जो पिछले 2 दिनों से मरवाही विधानसभा की किला जीतने की रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details