छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबावासियों को 836 करोड़ के विकासकार्यों की सौगात देंगे सीएम भूपेश बघेल - भूपेश बघेल

कोरबा में सीएम भूपेश बघेल का दो दिवसीय प्रवास आज सोमवार से शुरू होगा. इस दौरान मुख्यमंत्री कुल 836 करोड़ रुपयों के विकासकार्यों की सौगात जिले के लोगों को देंगे.

CM Baghel will give many development works to the residents on two-day stay-in-korba
दो दिवसीय कोरबा दौरे पर रहेंगे सीएम भूपेश

By

Published : Jan 4, 2021, 10:54 AM IST

Updated : Jan 4, 2021, 11:00 AM IST

कोरबा: सीएम भूपेश बघेल आज से दो दिवसीय कोरबा प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वे जिलेवासियों को बहुप्रतीक्षित सड़कों की सौगात देंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री कुल 836 करोड़ रुपयों के विकासकार्यों की सौगात जिले के लोगों को देंगे. सीएम के प्रवास को लेकर पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं. इसे लेकर शहर के सीएसईबी चौक से लेकर घंटाघर मार्ग को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. इसके अलावा घंटाघर के आसपास फुटपाथ पर लगी दुकानों को भी प्रशासन ने हटवाया है. इधर सुरक्षा के लिए 1100 पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है.

मुख्यमंत्री बघेल इस दौरान जिले में विभिन्न विकासकार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों को सामग्री और चेक राशि का वितरण करेंगे. मुख्यमंत्री के द्वारा लगभग 776 करोड़ से अधिक के 159 विकासकार्यों का भूमिपूजन किया जाएगा. साथ ही लगभग साढ़े 61 करोड़ के 38 विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया जाएगा. मुख्यमंत्री के द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 686 लाभान्वित हितग्राहियों को लगभग साढ़े सात करोड़ की सामग्री का वितरण भी किया जाएगा.

पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल कोरबा को देंगे 800 करोड़ की सौगात

इन विकासकार्यों का होगा भूमिपूजन और लोकार्पण

वहीं सीएम भूपेश बघेल 199 करोड़ की लागत से बनने वाली हरदीबाजार-तरदा-सर्वमंगला-इमलीछापर 27.19 किलोमीटर की कंक्रीट सड़क का भूमिपूजन करेंगे. साथ ही 204 करोड़ की लागत से बनने वाले 64 किलोमीटर के कटघोरा-हरदीबाजार-बलौदा-अकलतरा इंडस्ट्रियल काॅरीडोर का भूमिपूजन भी करेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा 30 करोड़ की लागत से 22 किलोमीटर तक चोटिया-चिरमिरी सड़क उन्नयन और नवीनीकरण का भूमिपूजन भी किया जाएगा. सीएम मुढ़ाली-कटसीरा-सेमरा-मुनगाडीह-जरवे और लेमरू में 5.70 करोड़ की लागत से बनने वाले 6 हाईस्कूल भवनों का भूमिपूजन भी करेंगे. सीएम के कार्यक्रम में 17.67 करोड़ की लागत से 29 किलोमीटर कोटमी-पसान-कटघोरा सड़क उन्नयन और नवीनीकरण का भूमिपूजन कार्य भी शामिल है.

सीएम बघेल के द्वारा जिले के बंजारी में 10.06 करोड़ की लागत से बनने वाले आदर्श आवासीय महाविद्यालय भवन का भूमिपूजन किया जाएगा. इसके बाद मुख्यमंत्री 19.15 करोड़ की लागत से झोरा-कोड़ियाघाट के बीच हसदेव नदी पर बनने वाले पुल का भूमिपूजन करेंगे. सीएम 18.24 करोड़ की निर्माण लागत वाले घिनारा-परसाखोला, पुटवा तीन व्यपवर्तन, कछुआ और हरदी एनीकट का भूमिपूजन करेंगे.

पढ़ें: रमन सिंह का पढ़ाया न बोलें डी पुरंदेश्वरी: सीएम बघेल

आदिवासी बालिकाओं के लिए छात्रावास भवन की सौगात

वहीं मुख्यमंत्री बघेल जिले की आदिवासी बालिकाओं के लिए छात्रावास भवन का सौगात भी देंगे. मुख्यमंत्री करतला, हरदीबाजार और पोड़ी-उपरोड़ा में 5.36 करोड़ की लागत से बनने वाले आदिवासी कन्या छात्रावास भवन का भूमिपूजन करेंगे. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आने-जाने की सुविधा में बढ़ोत्तरी करते हुए मुख्यमंत्री बघेल के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों लगभग 70 करोड़ की लागत से बनने वाले 13 सड़कों का भूमिपूजन भी किया जाएगा.

पढ़ें: EXCLUSIVE: सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन ने 15 दिन पहले ही तान दिया लाखों का डोम, ठेले वालों को भी खदेड़ा

नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवनों का होगा लोकार्पण

सीएम भूपेश बघेल जिले में विभिन्न विकास कार्य संरचनाओं का लोकार्पण भी करेंगे. इसमें 3.13 करोड़ की लागत से पोड़ी-उपरोड़ा में बने नए आईटीआई और छात्रावास भवन, 26.70 करोड़ की लागत से कोरबा-कटघोरा-पाली और करतला में बने 220 आवासीय फ्लैट, 2.74 करोड़ की लागत से जिला अस्पताल में बने कम्पोजिट भवन, 1.34 करोड़ की लागत से कोरबा में बने फायर स्टेशन का लोकार्पण सामिल है. इसके अलावा सीएम 3.76 करोड़ की लागत से कोरबा में कला व संस्कृति केन्द्र निर्माण, 3.30 करोड़ की लागत से कोरबा में बने सुसज्जित पुस्तकालय भवन, 85 लाख की लागत से पकरिया एवं लबेद में दो जल प्रदाय योजनाओं और 81 लाख की लागत से लालपुर-चोटिया और चचिया में बने नए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवनों का भी लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री के द्वारा 12 नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवनों का लोकार्पण भी किया जाएगा.

पढ़ें: सीएम भूपेश का शराबबंदी पर फिर गोलमोल जवाब

हितग्राहियों को सामग्री की जाएगी वितरित

मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों को सामग्री वितरण व सहायता राशि भी प्रदान करेंगे. मुख्यमंत्री 9 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु सहायता योजना के तहत एक-एक लाख रुपए की राशि प्रदान करेंगे. इसके अलावा अंत्यावसायी विकास समिति अंतर्गत हितग्राहियों को 22 लाख रुपए की ट्रैक्टर-ट्राॅली वितरीत की जाएगी. वहीं सीएम पैसेंजर व्हीकल और गुड्स व्हीकल का भी वितरण करेंगे.

मछली पालन के लिए 100 हिताग्राहियों को गिल नेट, केज, महाजाल, सब्जी खेती के लिए 500 हितग्राहियों को मिनी किट का वितरण भी किया जाएगा. मुख्यमंत्री 20 स्वसहायता समूहों को स्वरोजगार के लिए 10 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान करेंगे. वहीं दो लाख 44 हजार की लागत से पांच दिव्यांग हितग्राहियों को मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल भी प्रदान करेंगे.

Last Updated : Jan 4, 2021, 11:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details