कोरबा: वेतन वृद्धि रोकने के संबंध में वित्त विभाग के आदेश को निरस्त करने के साथ ही 50 लाख रुपये का बीमा कराने के लिए लिपिकों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने पहुंचे लिपिक संघ ज्ञापन में लिपिक संघ ने उल्लेख किया है कि वैश्विक माहामारी कोरोना काल में जान जोखिम में डालकर सरकारी दफ्तरों में काम कर सरकार की विभिन्न योजनाओं का कृयान्वयन करने वाले लिपिकों/कर्मचारियों का 50 लाख का बीमा कराया जाए.
कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
इस मांग को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक संघ जिला शाखा कोरबा, प्रांतीय निकाय के निर्देश पर सोशल डिस्टेंस में रहते हुए मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर किरण कौशल को ज्ञापन सौंपा.
लिपिकों ने की बीमा कराने की मांग
कोरोना महामारी के दौरान लिपिक अपनी जान की परवाह किए बिना काम कर रहे हैं, जिससे उनपर संक्रमण का खतरा बना रहता है. इसके लिए प्रदेश लिपिक संघ ने वेतन वृद्धि रोकने का आदेश निरस्त करने और 50 लाख का बीमा कराने की मांग की है.
ज्ञापन सौंपने के दौरान अधिकारी मौजूद
ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रूप से प्रांतीय सचिव जगदीश खरे, उप प्रांताध्यक्ष इकबाल खान, जिलाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, जिला सचिव राजेन्द्र मिश्रा, जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ जेबी करपे, कोषाध्यक्ष जीआर देवांगन, उपाध्यक्ष सनत राठौर, सहसचिव राकेश पैकरा, प्रचार सचिव आदित्य, विभागीय प्रकोष्ठ चिकित्सा एलएल पटेल और शांति आदि उपस्थित रहे.