कोरबा: नगरीय निकाय चुनाव से ठीक पहले नगर निगम क्षेत्र के वार्डों में नगर निगम की ओर से स्वच्छता महाअभियान चलाया जाएगा. इसकी शुरुआत 25 नवंबर से हो रही है. सारे वार्ड की सफाई की मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है.
इस स्वच्छता महाअभियान में सामाजिक संस्थाओं के साथ ही कोरबा जिले के सार्वजनिक उपक्रमों की भी सहायता ली जाएगी. नगर निगम ने आम लोगों से भी इस अभियान में सहभागिता निभाने कि अपील की है. इसकी तैयारी के लिए जिला पंचायत स्थित सभागृह में शनिवार को एक बैठक भी रखी गई थी. जिसमें जिलेभर के अधिकारी और सार्वजनिक उपक्रमों के अफसर भी शामिल हुए.
दो चरणों में चलेगा स्वच्छता अभियान
स्वच्छता महाअभियान 25 नवंबर से शुरू होकर 18 दिसंबर तक 2 चरणों में चलेगा. जिसमें निगम क्षेत्र के 8 जोन में पहला चरण 25 नवंबर से 6 दिसंबर तक होगा. जिसमें 4 जोन के 33 वार्डों में स्वच्छता महाअभियान चलेगा. इस दौरान कोरबा, टीपी नगर, कोसाबाड़ी और रविशंकर शुक्ल नगर जोन में सफाई की जाएगी. वहीं दूसरा चरण 9 से 18 दिसंबर तक चलेगा.