कोरबा : सीएसईबी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत बरपारा कोहड़िया निवासी रंजीत ने चौकी पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि नगर सेना का जवान और उसका पूरा परिवार उनके साथ मारपीट कर रहा है. पूरा मामला बरसात के पानी को लेकर शुरू हुआ. मंगलवार को हुई बारिश ने पूरे शहर को तरबतर कर दिया था. जगह-जगह जलभराव की समस्या देखने को मिली थी. इस बीच घर में पानी घुसने को लेकर दो परिवार आपस में भिड़ गए.
नगर सेना के जवान पर लगा मारपीट का आरोप रंजीत ने आरोप लगाया है कि बस्ती में ही रहने वाला नगर सेना का जवान शिवनारायण बरेठ उसे और उसके परिवार को प्रताड़ित कर रहा है. रंजीत ने कहा कि, 'वह बिहारी है जिसके कारण शिवनारायण बरेठ उसे प्रताड़ित करता है. साथ ही अपने पद का दुरुपयोग करते हुए असंवैधानिक तरीके से जेसीबी मंगवा कर उसके घर के सामने गड्ढा करवा दिया है, जिससे उसे आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है'. पढ़ें :अब प्रधानमंत्री आवास योजना का मकान हुआ चोरी, पीड़ित ने थाने में की शिकायत
जवान शिवनारायण ने आरोपों को बताया झूठा
नगर सेना के जवान शिवनारायण बरेठ ने सारे आरोपों को झूठा बतलाया है. शिवनारायण ने कहा कि, 'रंजीत और उसके परिवार को किसी तरह से प्रताड़ित नहीं किया जा रहा है और न ही मारपीट की गई है. जिस दिन के मारपीट की घटना को रंजीत बता रहा है उस वक्त वो ड्यूटी पर था. रंजीत के घर के पास गड्ढा वार्ड के पार्षद की ओर से करवाया गया है, जिससे बरसात का पानी घर मे न घुसे'.