कोरबा:जिले की खस्ताहाल सड़कों को लेकर ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया. इस चक्काजाम में जिला पंचायत की उपाध्यक्ष रीना जायसवाल, माकपा, आम आदमी पार्टी समेत सैकड़ों लोग भी शामिल हुए. चक्काजाम करीब 4 घंटे तक चला. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग गई.
खराब सड़कों को लेकर प्रदर्शन पिछले 2 वर्षों से लगातार इन सड़कों की मरम्मत के लिए जिला प्रशासन, एसईसीएल गेवरा, कुसमुंडा, दीपका प्रबंधन से मांग की जा रही है. जिला पंचायत उपाध्यक्ष रीना जायसवाल ने इस संबंध में प्रशासन और एसईसीएल प्रबंधन को भी पत्र लिखा था. लेकिन इस पर कोई पहल नहीं की गई. सर्वमंगला चौक में जनप्रतिनिधियों ने जनता के साथ सड़क के लिए सड़क पर उतरकर चक्काजाम कर दिया.
पढ़ें- छत्तीसगढ़ में सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स के संचालन को मिली अनुमति
4 घंटे तक चले चक्काजाम के बाद तहसीलदार दीपका, एसईसीएल दीपका, कुसमुंडा, गेवरा के अधिकारी मौके पर पहुंचे. लिखित आश्वासन के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ.चक्काजाम में जिला पंचायत सदस्य कमला राठिया, एल्डरमेन गीता गभेल, अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस प्रदीप अग्रवाल, जनपद सदस्य प्रभा सिंह, गिरिजा विनध्यराज,दामोदर राठौर, चन्द भूषण कंवर, माकपा के जिला सचिव प्रशांत झा, पार्षद श्रुति कुलदीप, आप पार्टी से सुरेश जैन, सरपंच चन्द्रभान सिंह, सुरेश श्रोते, केशरी सिंह, बेबी कुमारी, ओमशंकर कंवर पुर्व पार्षद शशि यादव, कांग्रेस नेता महेन्द्र यादव, नरेश अग्रवाल, शरद जायसवाल, तेरश श्रीवास, गनपति पटेल,आधार दास, कन्हैया यादव, राजकुमार कुर्रे, हीरा पाटले, रवि पटेल, छवि पटेल, भरत पटेल, राजा सिंह, दीपक सिंह उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस कटघोरा विधान सभा आदि सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.
इस तरह होगी मरम्मत
अधिकारियों ने अपने लिखित आश्वासन में बताया कि सर्वमंगला से कुसमुंडा शिव मंदिर चौक तक का डामरीकरण कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग इसी माह के अंत तक पूरा कर लेगा. वहीं शिव मंदिर चौक से कुचेना मोड़ तक और सर्वमंगला चौक से कनबेरी मार्ग को एसईसीएल कुसमुंडा प्रबंधन दिसम्बर तक सड़कों का निर्माण करवाएगा. इधर कबीर चौक से भिलाई बाजार हरदीबाजार मार्ग को एसईसीएल गेवरा इसी माह पूर्ण करेगी. हरदीबाजार सरईश्रृंगार दीपका मार्ग को एसईसीएल दीपका दिसम्बर माह में प्रारंभ करेगी.