कोरबा:मसीह समाज के अनुयायियों ने शहर में बुधवार को धूमधाम से म्यूजिकल रैली निकाली. क्रिसमस के पहले प्रभु यीशु के जन्म का संदेश देने के लिए इस रैली का आयोजन किया गया था, इसमें मसीह समाज के लोग बड़ी तादाद में शामिल हुए. झूमते-नाचते मसीह समाज के लोगों ने प्रभु यीशु के आगमन का संदेश दिया. इस दौरान रैली के आगे बाइबल को भी रखा गया था. रैली में पादरी ने शहर के बीचो-बीच अमन चैन की प्रार्थना की. रैली में बड़ी तादाद में युवतियों ने हिस्सा लिया.
कोरबा में क्रिसमस से पहले मसीह समाज ने निकाली रैली, नाचते गाते हुए दिया प्रभु यीशु के जन्म का संदेश - प्रभु यीशु
Christmas rally in Korba: कोरबा में क्रिसमस से पहले मसीह समाज ने रैली निकाली. रैली में भारी संख्या में महिला और पुरुष शामिल हुए. सभी नाचते गाते हुए प्रभु यीशु के जन्म का संदेश दिए. इस दौरान शहर में हजारों लोगों की भीड़ देखने को मिली. Musical rally on Christmas in Korba, Musical rally on Christmas in Korba
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 20, 2023, 9:52 PM IST
क्रिसमस से पहले निकाली रैली:प्रत्येक साल 25 दिसंबर को क्रिसमस मनाया जाता है. जिले भर के चर्च में इसे लेकर खास तैयारी की गई है. बुधवार को जिस रैली का आयोजन किया गया था, उसे 100 साल पुराने मेनोनाइट चर्च से शुरू किया गया. इसके बाद शहर के पावर हाउस रोड से होते हुए टीपी नगर और सीएसईबी चौक तक यही रैली निकाली गई. इसमें लोग प्रभु यीशु के जन्मोत्सव की खुशी मना रहे थे.
मानवता का संदेश देने आए थे प्रभु यीशु :रैली के बीच में पादरी प्रार्थना भी कर रहे थे. इस बारे में पादरी बक्श ने जानकारी दी कि परमेश्वर ने अपने बेटे को मृत्यु लोक में भेजा था. परमेश्वर लोगों को अपना मार्गदर्शन देने के लिए इस धरती पर आए थे. ताकि मानव एक अच्छा जीवन जी सके. संसार में आकर उन्होंने इस समाचार को दिया कि अपने पापों का पश्चाताप करो. परमेश्वर का राज आने वाला है. बैल अपने मालिक को पहचानता है, लेकिन मानव जाति ने ईश्वर को भूला दिया है. इसलिए प्रभु यीशु संसार में आए और उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ इसलिए आया हूं, ताकि तुम एक अच्छा जीवन पाओ, एक अच्छा जीवन जियो.