छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना का डर: सरपंच ने दिया चिकन शॉप बंद करने का फरमान, नाखुश हैं व्यापारी - korba latest news

कोरबा के चोटिया ग्राम पंचायत के सरपंच और उपसरपंच ने शासन के आदेश के बिना ही मुर्गा दुकानों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है. जिसके कारण चिकन व्यापारी नाखुश हैं.

Chotia Sarpanch and Upasarpanch issued orders to close chicken shops
चोटिया सरपंच और उपसरपंच ने जारी किया मुर्गा दुकानों को बंद करने का फरमान

By

Published : Mar 14, 2020, 2:39 PM IST

Updated : Mar 14, 2020, 6:17 PM IST

कोरबा:छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का खौफ देखा जा रहा है. दरअसल शासन के बिना आदेश के ही चोटिया सरपंच और उपसरपंच ने मुर्गा दुकानों को बंद करने का फरमान जारी कर दिया है. इसके लिए उन्होंने लिखित आदेश भी जारी किया है, जिससे चिकन व्यापारी नाराज हैं.

सरपंच ने दिया चिकन शॉप बंद करने का फरमान

कोरोना वायरस से एक ओर जहां लोगों में डर का महौल है, वहीं लोग चिकन खाने से डर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला दूरस्थ वनांचल क्षेत्र के चोटिया ग्राम पंचायत से सामने आया है. जहां सरपंच बाबूलाल बिंझवार और उपसरपंच के पति ने लिखित फरमान जारी कर चिकन दुकानों को बंद करा दिया है.

मुर्गा दुकानों को बंद करने का फरमान जारी

दुकानों को जबरदस्ती करवाया जा रहा बंद : मुर्गा व्यापारी

दुकानदारों का कहना है कि सरपंच लगातार दबाव बनाकर चिकन दुकानों को बंद करवा रहे हैं. दुकान संचालकों का कहना है कि 'त्योहारी सीजन होने के कारण भारी मात्रा में चिकन मंगवा कर रखे हैं, लेकिन सरपंच के फरमान के बाद अब उनके सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है.

Last Updated : Mar 14, 2020, 6:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details