छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Children Vaccination started in Korba: कोरबा में बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू - Latest Chhattisgarh news

Children Vaccination started in Korba: केन्द्र सरकार की अनुमति के बाद कोरबा जिले में बच्चों का वैक्सीनेशन कुल 187 केंद्रों में शुरू कर दिया गया है.

Children Vaccination started in Korba
कोरबा में बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू

By

Published : Jan 3, 2022, 4:23 PM IST

कोरबाःजिले के 187 केन्द्रों में बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. सरकार के निर्देश के अनुसार 18 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों का टीकाकरण शुरू कर दिया गया है. वैक्सीनेशन सुबह 9 बजे से ही शुरू कर दी गई है. स्वास्थ्य विभाग ने पहले से ही तैयारियां पूरी कर ली थी. जिसके कारण आसानी से कोरोना प्रोटोकॉल के साथ बच्चों का वैक्सीनेशन चल रहा है. बच्चों को कोवैक्सीन के डोज दिए जा रहे हैं. कोरबा को बच्चों के टीकाकरण के लिए 31 हजार 400 डोज मिले हैं.

बच्चों को लगाया जा रहा कोवैक्सीन का टीका

यह भी पढ़ेंःछत्तीसगढ़ में 15-18 आयु वर्ष के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू

सभी केंद्रों में टीकाकरण

सोमवार को शहर के पीडब्ल्यूडी रामपुर और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साडा सहित सभी केन्द्रों पर बच्चों के टीकाकरण पर फोकस है. शहरी क्षेत्र के बच्चों को ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण किए जाने का प्रयास किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी 187 केंद्रों में टीकाकरण की शुरुआत कर दी है. बच्चों को उनका आधार कार्ड लेकर आने को कहा गया है. टीकाकरण के आधे घंटे के बाद बच्चों को घर जाने की अनुमति भी दे दी गई है.

28 दिन बाद दूसरा डोज

फिलहाल 15 से 18 वर्ष के बीच के आयु वर्ग के बच्चों को ही वैक्सीन दी जा रही है. बच्चों के लिए कोवैक्सीन के टीके को मंजूरी मिली है. पहला डोज लगने के ठीक 28 दिन बाद बच्चों को दूसरा डोज दे दिया जाएगा.

जिले में इस आयु वर्ग के 75 हजार बच्चे

जिले में 15 से 18 वर्ष के बीच की आयु वर्ग के कुल 75 हजार बच्चे चिन्हित किए गए हैं. इन सभी को कोरोना टीका देने की तैयारी स्वास्थ्य विभाग ने पूरी कर ली है. पहले दिन विभाग ने लगभग 15 से 17 हजार टीके का लक्ष्य तय किया है. स्वास्थ विभाग के पास फिलहाल 31 हजार 400 टीके मौजूद हैं. आने वाले दिनों में इसकी संख्या और भी बढ़ा दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details