कोरबाःजिले के 187 केन्द्रों में बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. सरकार के निर्देश के अनुसार 18 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों का टीकाकरण शुरू कर दिया गया है. वैक्सीनेशन सुबह 9 बजे से ही शुरू कर दी गई है. स्वास्थ्य विभाग ने पहले से ही तैयारियां पूरी कर ली थी. जिसके कारण आसानी से कोरोना प्रोटोकॉल के साथ बच्चों का वैक्सीनेशन चल रहा है. बच्चों को कोवैक्सीन के डोज दिए जा रहे हैं. कोरबा को बच्चों के टीकाकरण के लिए 31 हजार 400 डोज मिले हैं.
यह भी पढ़ेंःछत्तीसगढ़ में 15-18 आयु वर्ष के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू
सभी केंद्रों में टीकाकरण
सोमवार को शहर के पीडब्ल्यूडी रामपुर और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साडा सहित सभी केन्द्रों पर बच्चों के टीकाकरण पर फोकस है. शहरी क्षेत्र के बच्चों को ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण किए जाने का प्रयास किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी 187 केंद्रों में टीकाकरण की शुरुआत कर दी है. बच्चों को उनका आधार कार्ड लेकर आने को कहा गया है. टीकाकरण के आधे घंटे के बाद बच्चों को घर जाने की अनुमति भी दे दी गई है.