कोरबा:छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से कोरबा जिले में 12 शहीदों के परिजनों को देश सेवा और भारत की एकता-अखण्डता बनाये रखने के लिये प्राणों की आहूति देने के लिए सम्मानित किया जायेगा. ये सम्मान समारोह कलेक्टोरेट सभाकक्ष में शुक्रवार की सुबह आयोजित किया जाएगा.
शहीद परिवारों को सम्मानित करेंगे सीएम भूपेश बघेल - कोरबा में शहीद परिवारों का सम्मान
देश सेवा में अपने प्राणों की आहूति देने वाले बहादुर शहीदों के परिजनों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सम्मानित करेंगे.
शहीद परिवारों को सम्मानित करेंगे सीएम भूपेश बघेल
इन शहिदों के परिजनों का होगा सम्मान
कार्यक्रम में शहीद विनोद प्रेता भार्या, शहीद संदीप टोप्पो, शहीद अजय कुमार, शहीद नंदलाल कोसले, शहीद कमलेश कंवर, शहीद आर. मंगलभवन, शहीद बलराम पटेल, शहीद तिरथराम पटेल, अफजल अहमद खान, शहीद संजय श्रीवास, शहीद आदित्यशरण प्रताप सिंह और शहीद मूलचंद कंवर के परिजनों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से शॉल, श्रीफल देकर सम्मानित किया जाएगा.