कोरबा:जिले के अप्पू गार्डन में मंगलवार को प्रदेश भर से आए टिक टॉक के दीवाने इकट्ठा हुए. खासतौर पर छत्तीसगढ़ी भाषा में टिक टॉक वीडियो बनाने वाले युवाओं के लिए टिक टॉक मीट का आयोजन किया गया था. जिसमें प्रदेश भर के टिक टॉक यूजर्स ने शिरकत की.
छत्तीसगढ़ी टिक टॉक यूजर्स मीट इनमें से कई यूजर्स ऐसे थे, जिनके फॉलोवर्स 90 हजार से भी अधिक हैं. टिक टॉक मीट में ऐसे युवाओं को आमंत्रित किया गया था, जो कि नियमित तौर पर टिक टॉक वीडियोज बनाते हैं.बारी-बारी से सभी युवाओं ने स्टेज पर आकर अपने अनुभव साझा किए.
कई शहरों से पहुंचे टिक टॉक यूजर्स
इस मीट में रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, जांजगीर और रायगढ़ सहित छत्तीसगढ़ के कई जिलों के टिक टॉक यूजर्स ने शिरकत की. दुनिया भर में टिक टॉक वीडियोज बनाए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ भी इसमें पीछे नहीं है. प्रदेश के टिक टॉक यूजर्स का मानना है कि, यह छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा प्लेटफॉर्म है.
पढ़े:मुंबई नहीं छत्तीसगढ़िया कलाकारों की राज्योत्सव में रहेगी धूम
छत्तीसगढ़ी टिक टॉक को मिले बढ़ावा
ज्यादा से ज्यादा टिक टॉक वीडियोज बनाए जाए, जिससे कि छत्तीसगढ़ी भाषा का अधिक से अधिक प्रचार हो. लोगों को यह पता चलना चाहिए कि, छत्तीसगढ़ में भी टैलेंट की कोई कमी नहीं है. जरूरत है तो बस छत्तीसगढ़ी भाषा में ज्यादा से ज्यादा वीडियो बनाने की और उसे बढ़ावा देने की.