कोरबा: राजस्थान सरकार ने कोयला संकट और इसकी जरूरत के लिए छत्तीसगढ़ में परसा कोल ब्लॉक के उत्खनन की स्वीकृति के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा था (letter of rajasthan Government Parsa Coal Block). केंद्र सरकार से भी क्षमता विस्तार का प्रस्ताव जारी किया गया है. इन सब के विरोध में ग्राम फतेहपुर में आदिवासी ग्रामीण लामबंद हो गए (Tribals protest against letter of rajasthan Government) हैं. ग्रामीण किसी भी हाल में गांव की जमीन को कोयला उत्खनन के लिए इस्तेमाल नहीं होने देना चाहते हैं. उनका कहना है कि वह कोयला खदान के लिए अपनी जमीन किसी भी हालत में नहीं ( Chhattisgarh tribals protest) देंगे.
यह भी पढ़ेंःलक्ष्य से पिछड़ रही कुसमुंडा खदान, मेगा परियोजना के निराशाजनक प्रदर्शन से SECL में बढ़ी चिंता
चिट्ठी के खिलाफ आदिवासी समाज एकजुट
कोल ब्लॉक के आवंटन को लेकर हसदेव अरण्य बचाओ संघर्ष समिति लंबे समय से आंदोलन कर रही(Chhattisgarh tribals protest in Korba) है. आंदोलन से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता का कहना है कि, कोल ब्लॉक के विरोध में ग्रामीण 300 किलोमीटर की पदयात्रा कर रायपुर पहुंचे थे और राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मुलाकात भी की थी. ग्रामीणों ने फर्जी ग्रामसभा कर कोल ब्लॉक के लिए अनुमति देने का आरोप लगाया था. उस समय राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि इस मामले की जांच की जाएगी. मामले में जांच का तो पता नहीं लेकिन दवाब बनाने का खेल फिलहाल शुरू होता दिख रहा है.