छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने आयोजित मुख्य परीक्षा की तिथि बढ़ाई - 31 जनवरी तक फॉर्म जमा होगा

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने आयोजित मुख्य परीक्षा की तिथि बढ़ा दी है. अब छात्रों के पास फॉर्म भरने के लिए काफी समय है. जो विद्यार्थी 5 तारीख तक फॉर्म जमा नहीं कर पाये थे वो अब वो 31 जनवरी तक फॉर्म जमा कर सकेंगे.

Form will be submitted by 31 January
आयोजित मुख्य परीक्षा की तिथि बढ़ाई

By

Published : Jan 6, 2021, 10:53 PM IST

कोरबाः छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने आयोजित मुख्य अवसर परीक्षा वर्ष 2021 में शामिल होने के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जनवरी तक बढ़ा दी है. पूर्व में परीक्षा प्रवेश की तिथि 5 जनवरी तक निर्धारित की गई थी.

रणधीर सिंह, प्राचार्य
पढ़ें-केशकाल: बालक हायर सेकंड्री स्कूल को बनाया जाएगा हाईटेक

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन ने परीक्षा तिथि बढ़ाई
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने छात्र हित में तिथि को आगे बढ़ाकर सामान्य शुल्क के साथ प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2021 तक निर्धारित की गई है. विद्यार्थी प्रवेश से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अपने समीपस्थ अध्ययन केंद्र में संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस संबंध में साडा कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि पूर्व में 5 तारीख को फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख थी. फॉर्म भरने को लेकर भीड़ को देखते हुए इस तरह का निर्णय लिया गया है. क्योंकि काफी विद्यार्थियों ने फॉर्म नहीं जमा किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details