कोरबा: हंसदेव में जंगल की कटाई को लेकर सियासी आंसू बहाने का काम बदस्तूर जारी है. सियासी आरोप प्रत्यारोप के बीच दोनों ही दल ग्रामीणों की तकलीफ को लेकर जरा भी परेशान नजर नहीं आ रहे हैं. कांग्रेस की ओर से जहां बीजेपी पर बंदूक की नोक पर जंगल कटवाने का आरोप लगा है. कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि यूपीए की सरकार ने साल 2010 में खदान का आवंटन किया था और 2015 में राहुल गांधी आंदोलन को समर्थन देने राहुल गांधी पहुंचे थे.
खदान की निलामी निरस्त करने की मांग:चित्रकोट से कांग्रेस सांसद दीपक बैज ने हसदेव अरण्य में हो रही जंगलों की कटाई को तत्काल रोकने की मांग की है. बैज ने कहा कि जंगल की कटाई रुके निलामी को निरस्त किया जाए. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि विष्णु देव साय की सरकार का समर्थन खुले तौर पर कंपनी को है. आंदोलन करने वाले आदिवासियों को साय सरकार गिरफ्तार कर जेलों में बंद कर रही है.
बैज ने लगाए गंभीर आरोप: दीपक बैज ने कहा कि वन मंत्री केदार कश्यप को फाइल देखने की जरूरत नहीं है. बैज ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने विधानसभा में संकल्प पारित किया था. हसदेव अरण्य क्षेत्र में केंद्र सरकार के द्वारा कोल खनन के लिए जो नीलामी किया गया, उसे निरस्त करने की मांग की गई. कांग्रेस की सरकार ने हसदेव अरण्य क्षेत्र में वन कटाई पर कड़ाई से रोक भी लगाई थी. भाजपा के सरकार बनते ही कंपनी सरकारी बंदूक के नोक पर आदिवासियों को डरा धमका कर जंगलों को काट रही है.
जल,जंगल जमीन को होगा नुकसान:दीपक बैज ने कहा कि भाजपा सरकार कंपनी के हितों को ध्यान में रखकर काम कर रही है, जनता के हितों से उसे कोई मतलब नहीं है. बैज ने कहा कि अबतक 50 हजार से ज्यादा पेड़ काटे जा चुके हैं. कांग्रेस ने कहा कि जंगल की कटाई के लिये आदेश और पर्यावरण स्वीकृत केंद्र की मोदी सरकार ने दिया था तब कांग्रेस सरकार ने इस स्वीकृति को राज्य के स्तर पर निरस्त कर दिया था. तब की राज्य सरकारने केंद्र से भी इसे निरस्त करने के लिये पत्र लिखा था. बैज ने कहा कि 31.10.2022 को इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर सचिव ने खत लिखा था. खत भारत सरकार के वन महानिरीक्षक को लिखकर परसा ओपन कास्ट कोल माईंस कोल उत्खनन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी. विधानसभा से भी कांग्रेस सरकार ने इस आशय का प्रस्ताव पारित करवा कर केंद्र को भेजा था.