कोरबा: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को कोविट 19 संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी. ये मरीज सूरजपुर जिले के रहने वाले हैं. इस बीच राहत की खबर ये है कि प्रदेश का पहला और इकलौता कोरोना हॉट स्पॉट कोरबा जिले का कटघोरा कोरोना मुक्त हो गया. जिले में इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 28 थी, ये सभी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
रायपुर एम्स से कोरबा के सभी मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जिले में 30 मार्च से लेकर 17 अप्रैल तक कुल 28 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, जो कि अप्रैल का महीना खत्म होते-होते ठीक भी हो गए. जिसके बाद अब कोरबा जिला पूरी तरह कोरोना मुक्त हो चुका है.
30 मार्च को मिला पहला मरीज, इसके बाद सभी कटघोरा से
कोरबा जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज कोरबा शहर के वार्ड क्रमांक 1 रामसागर पारा का निवासी था. इसके बाद मिले सभी मरीज कटघोरा के वार्ड क्रमांक 10 और 11 में मौजूद पुरानी बस्ती के जामा मस्जिद के आसपास के क्षेत्रों से थे. इसके बाद 1 से 17 अप्रैल तक अलग-अलग तारीखों में यहां से कुल 27 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इस तरह कुल कोरबा में 28 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. कटघोरा में पाए गए सभी 27 मरीजों का संबंध 15 परिवारों से था. एक ही परिवार से 2-3 मरीज भी मिले.
कब क्या हुआ-
पुलिस के मानें तो जो 16 साल का किशोर सबसे पहले यहां से पॉजिटिव मिला, वो महाराष्ट्र के कामठी से आया था. उसके साथ तबलीगी जमात के 16 लोग 14 मार्च को कटघोरा पहुंचे थे.
16 लोगों पर केस दर्ज
ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने अपनी शिकायत में जमातियों के कटघोरा आने की तारीख को 2 मार्च बताया था. इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने सभी 16 लोगों पर अपराध भी दर्ज कर लिया था लेकिन जांच में यह बात सामने आई कि जमाती 14 मार्च को कटघोरा पहुंचे थे.
कटघोरा मस्जिद प्रबंधन समिति पर अपराध दर्ज
जानकारी छुपाने व इन्हें सार्वजनिक आयोजनों की छूट देने के लिए कटघोरा की मस्जिद प्रबंधन समिति पर भी पुलिस ने अपराध दर्ज किया. कटघोरा थाने के इंस्पेक्टर को प्रार्थी बनाकर अपराध दर्ज किया. कटघोरा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी व जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शेख इश्तियाक को भी पुलिस ने आरोपी बनाकर अपराध दर्ज किया है.
47 व्यक्तियों को ट्रेस कर क्वॉरेंटाइन किया गया
कोरबा जिले में विदेशों से आए लगभग 222 लोगों को चिन्हित किया गया. जिनमें से 175 व्यक्ति या तो 1 मार्च के पूर्व या वर्तमान में कोरबा जिले में नहीं आए. शेष विदेश यात्रा करने वाले 47 व्यक्तियों को ट्रेस कर उन्हें कोरोना नियंत्रण प्रोटोकॉल के तहत क्वॉरेंटाइन किया गया.
2800 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया