छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Exclusive : छत्तीसगढ़ को मिली NCC की नई बटालियन, कोरबा में बनेगा हेड क्वाटर - प्रदेश सरकार करेगी स्टाफ की नयुक्ति

छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद कोरबा में NCC का नया बटालियन इसी सत्र से शुरू किया जाएगा. जिसका मुख्यालय कोरबा में PG कॉलेज के पुराने बॉयज होस्टल में बनाया गया है.

कोरबा में NCC का नया बटालियन होगा शुरु

By

Published : Aug 3, 2019, 11:01 PM IST

कोरबा: छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद कोरबा में NCC का नया बटालियन इसी सत्र से शुरू किया जाएगा. ये राज्य का पहला बटालियन है, जिसका मुख्यालय कोरबा में होगा. इसमें तीन जिले कोरबा, कोरिया और सूरजपुर शामिल होंगे. इसके लिए 23 लाख की लागत से भवन का मरम्मत कराया जा रहा है.

कोरबा में NCC का नया बटालियन होगा शुरु

इस बटालियन का नाम CG 01 बटालियन रखा जाएगा. नई बटालियन के सेटअप को तैयार करने की ज़िम्मेदारी बिलासपुर बटालियन CG 07 को दी गई है, जिसको कोरबा में PG कॉलेज के पुराने बॉयज होस्टल में कार्यालय तैयार करने का काम चल रहा है.

1 बटालियन शुरू करने की मिली स्वीकृति
दरअसल, 15 अगस्त 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 2 लाख कैडेट्स बढ़ाने का एलान किया था. इसके तहत अलग-अलग राज्यों में नए बटालियन शुरू किए जाने थे. इसी के तहत छत्तीसगढ़ को भी एक बटालियन शुरू करने की स्वीकृति मिली, जिसका मुख्यालय कोरबा तय किया गया है.

बटालियन में होंगे 2000 कैडेट्स
बता दें कि इस बटालियन में 2000 कैडेट्स की संख्या होगी, जिसकी स्वीकृति केंद्र से मिल गई है. इस बटालियन में थल सेना के कर्नल रैंक के अधिकारी की कमांडिंग ऑफिसर के रूप में नियुक्ति कर दी गई है. कमांडिंग ऑफिसर ने रायपुर में अपना पदभार ग्रहण कर लिया है.

प्रदेश सरकार करेगी स्टाफ की नयुक्ति
NCC अधिकारी संजय यादव ने बताया कि कोरबा बटालियन के लिए केंद्र के निर्धारित सेटअप के अनुसार कर्नल, सूबेदार मेजर और स्कूल कॉलेजों को संसाधन और प्रशिक्षण देने के लिए क्वार्टर मास्टर को नियुक्त किया गया है. इसके अलावा ट्रेनिंग देने के लिए 8 अन्य स्टाफ भी नियुक्त कर दिए गए हैं. प्रदेश सरकार अन्य स्टाफ की नियुक्ति कार्यालय शुरू होने के बाद करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details