कोरबा:सीएम भूपेश बघेल ने शनिवार को कोरबा में 1320 मेगावाट के सुपर क्रिटिकल पावर प्लांट की आधारशिला रखी. साथ ही इसका नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर करने की घोषणा की. इसके अलावा घंटाघर मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सीएम बघेल ने 13 हजार 356 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया गया. वहीं 325 करोड़ की लागत से लेफ्टिनेंट बिसाहू दास महंत मेमोरियल मेडिकल कॉलेज कोरबा के नए भवन की आधारशिला भी रखी.
पानी से बिजली पैदा करने पर काम कर सरकार:छत्तीसगढ़ में राज्य संचालित इकाइयों से लगभग 2928 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है. नए संयंत्र के जुड़ने से छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड (सीएसपीजीसीएल) की बिजली उत्पादन क्षमता बढ़कर 4300 मेगावाट हो जाएगी. वहीं राज्य सरकार जल विद्युत उत्पादन की दिशा में भी काम कर रही है. 7000 मेगावाट की ऐसी 5 परियोजनाओं के लिए पांच स्थान (बांध और जलाशय) चिह्नित किए हैं. इनमें से एक परियोजना राज्य सरकार विकसित करेगी और बाकी की चार निजी कंपनियां करेंगी.