कोरबा:उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही आस्था के महापर्व छठ का रविवार को समापन हो गया. 3 दिनों तक निर्जला व्रत रखने के बाद रविवार को व्रतियों ने सूर्य भगवान को अर्घ्य अर्पण कर अपना व्रत समाप्त किया.
रविवार की सुबह जिले के सारे छठ घाटों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था. लोग सूर्य देव के निकलने के पहले ही छठ घाट पहुंच गए थे. भोर में सूर्य की पहली किरण के साथ ही व्रतियों ने उगते हुए सूर्य देव को अर्घ्य दे कर पूजा की. इसके साथ ही 3 दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व का समापन हुआ.