कोरबा:विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत मंगलवार को कोरबा दौरे पर पहुंचे. उन्होंने वहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.
कोरबा दौरे पर पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत चरणदास महंत ने पोड़ी-उपरोड़ा के गढ़ीपारा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और महिला कार्यकर्ताओं का सम्मान किया. उसके बाद क्रिकेट टूर्नामेंट में बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए और सभी खिलाड़ियों को बधाई दी.
सड़कों और धान खरीदी पर दिया अश्वासन
इस दौरे पर चरणदास महंत ने बताया कि, 'धान खरीदी का समर्थन मूल्य 2500 रूपये प्रति क्विंटल सुनिश्चित किया गया है. इससे सभी किसानों को लाभ मिलेगा'. जिसको लेकर केंद्र सरकार बजट मुहैय्या कराने से पीछे हट रही है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर प्रदेश सरकार सभी किसानों से पत्र हस्ताक्षर कराकर प्रधानमंत्री को सौपेंगी.
पढ़ें- शहीद परिवारों को सम्मानित करेंगे सीएम भूपेश बघेल
वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने जिले में सड़क की समस्या पर कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में सभी जगहों की सड़के खराब हो चुकी है. इसके लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है.