छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: विधानसभा अध्यक्ष ने की भीमा मंडावी की हत्या की निंदा, सूचना तंत्र को बताया कमजोर

विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले की कड़ी निंदा की है.

चरणदास महंत, विधानसभा अध्यक्ष

By

Published : Apr 9, 2019, 10:26 PM IST

कोरबा: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने भीमा मंडावी की मौत पर गहरा दुख जताया है. महंत ने इसे सूचना तंत्र की विफलता करार दिया है.

चरणदास महंत, विधानसभा अध्यक्ष


महंत ने की हमले की निंदा
महंत ने कहा कि 'मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं किन शब्दों में इस घिनौनी हरकत के बारे में बात करूं'. मुझे बहुत दुख है कि मेरे विधानसभा के सदस्य भीमा मंडावी और 5 जवान शहीद हो गए हैं. मैं इस घिनौने हरकत और नृशंस हत्या की बेहद खड़े शब्दों में निंदा करता हूं.


'लोगों की सुरक्षा जरूरी'
उन्होंने कहा कि 'ये बहुत ज़रूरी है कि हम अपने लोगों को सुरक्षित रखें. सरकार चाहे हमारी हो या उनकी, ऐसे हमले नहीं होने चाहिए. इसके पहले कांग्रेस के बड़े नेताओं की हत्या की गई थी और सब एक सिटींग MLA की हत्या बेहद ही दुखद है'.


सूचना तंत्र पर खड़े किए सवाल
महंत ने प्रदेश के सूचना तंत्र पर भी सवाल खड़े किए. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 'मुझे समझ नहीं आता है कि सूचना तंत्र इस तरह से विफल कैसे हो जाता है'. सरकार चाहे हमारी हो या उनकी, सूचना तंत्र को मजबूत करना बेहद ज़रूरी है. मैं इस मामले में गृह मंत्री से चर्चा करूंगा जिससे ऐसे हमलों पर लगाम लगाई जाए'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details