छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हरेली तिहार में शामिल हुए चरणदास महंत, गौ सेवा का दिया संदेश

हरेली त्योहार के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ग्राम पंचायत बेला पहुंचे और गौ सेवा का संदेश देते हुए लोगों को तिहार की बधाई दी.

हरेली उत्सव में चरणदास महंत हुए शामिल

By

Published : Aug 1, 2019, 7:53 PM IST

कोरबा: छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय त्यौहार हरेली धूम-धाम से मनाया गया. जिला प्रशासन ने ग्राम पंचायत बेला में हरेली सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के तौर पर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत मौजूद रहे. राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की.

विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने दिया गौ सेवा का संदेश

कार्यक्रम के दौरान चरणदास महंत ने 25 गौठनों का लोकार्पण किया. गौठान में विधानसभा अध्यक्ष और राजस्व मंत्री ने गायों को चारा खिलाया और गौ सेवा का संदेश देते हुए उन्हें रोटी भी खिलाई. इस दौरान जिले के तमाम आला अधिकारी और कांग्रेस नेता सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

किसानों को दिया ऋण माफी का चेक

कार्यक्रम में किसानों को ऋण माफी का चेक दिया गया और अनेक योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री वितरित की गई. विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने त्यौहार के महत्व को साझा करते हुए किसानों को अच्छी खेती करने के तरीके बताए.

पढ़ें : छत्तीसगढ़ी नृत्य ने बांधा समां, अखाड़े के पहलवानों ने दर्शकों को किया रोमांचित

'छत्तीसगढ़िया लोगों की सरकार'

चरणदास महंत ने कहा कि 'प्रदेश की सरकार छत्तीसगढ़िया लोगों की सरकार है, जो छत्तीसगढ़ियों के हित में बात करती है'. उन्होंने सरकार की नरवा, गरुवा, घुरूवा और बाड़ी योजना की तारीफ की और उसका महत्व भी बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details