छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में सादगी से मना देश का सबसे बड़ा त्योहार स्वतंत्रता दिवस - स्वतंत्रता दिवस

कोरबा में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत ने जिला मुख्यालय के सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में ध्वजारोहण किया. इस दौरान चरणदास महंत ने सशस्त्र बलों की टुकड़ियों की सलामी ली और जनता को संबोधित किया.

flag hoisting program
स्वतंत्रता दिवस

By

Published : Aug 15, 2020, 1:54 PM IST

कोरबा: कोरोना संक्रमण के कारण कोरबा जिले में इस साल स्वतंत्रता दिवस का पर्व सादगी के साथ मनाया गया. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कोविड-19 के लिए बनाये गए प्रोटोकॉल का पालन करते कोरबा जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया.

कोरबा में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत ने जिला मुख्यालय के सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में ध्वजारोहण किया. इस दौरान चरणदास महंत ने सशस्त्र बलों की टुकड़ियों की सलामी ली और जनता को संबोधित किया.

चरणदास महंत ने दी शुभकामनाएं

चरणदास महंत ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेशवासियों को शुभकामना संदेश भी दिया. मौके पर जिले के कलेक्टर किरण कौशल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के छत्तीसगढ़वासियों के लिए शुभकामनां संदेश का वाचन किया. कार्यक्रम में लगभग 75 कोरोना वारियर्स जिसमें डॉक्टर, पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी और स्वच्छताकर्मी शामिल थे, उन्हें कोरोना काल में विशेष सेवा के लिए सम्मानित किया गया.

पढ़ें: बिलासपुर: उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने फहराया तिरंगा, प्रदेशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस बधाई

आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण सुबह 8 बजे से पहले ही किया गया. इस साल कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में कोई समारोह और मार्च पास्ट का आयोजन नहीं किया गया. सशस्त्र बलों ने केवल राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं की भागीदारी भी प्रतिबंधित रही. सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए गए. कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस साल मिठाई भी नहीं बांटी गई. छोटे से कार्यक्रम में सभी अतिथि मास्क पहनकर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए दिखे. स्वतंत्रता दिवस पर जिले के सभी शासकीय और सार्वजनिक भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. इससे पहले 14 अगस्त को रात्रि से ही सभी शासकीय और सार्वजनिक भवनों तथा राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details