कोरबा: प्रदेश में धान खरीदी पर गरमाई सियासत पर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर कीमत पर किसानों से 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर किसानों से धान खरीदी करेगी. महंत शुक्रवार को कटघोरा के बेसिक पूर्व माध्यमिक शाला में कृषि महाविद्यालय के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे.
2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से ही किसानों से धान खरीदेगी सरकारः महंत
धान खरीदी को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने धान को समर्थन मूल्य पर ही खरीदने की बात कही है. सुनिए पूरी बात...
चरणदास महंत
राजस्व मंत्री के बयान से भी झाड़ा पल्ला
महंत ने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल द्वारा दिए गए बयान से भी पल्ला झाड़ लिया है. जब उनसे पूछा गया कि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बयान दिया है कि केंद्र धान खरीदी नहीं करती तो कोरबा से कोयले का डिस्पैच बंद कर देंगे. केंद्र सरकार को कोयला नहीं देंगे. इस बयान पर महंत ने जवाब दिया है कि यह एक राजनीतिक बयान है, इसलिए मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. मैं राजनीतिक व्यक्ति नहीं हूं.
Last Updated : Nov 8, 2019, 3:32 PM IST