छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में बदला मौसम का मिजाज़, गरज-चमक के साथ हुई बारिश

बारिश ने कोरबा के लोगों की चिंता बढ़ा दी है. किसानों को खेत में खड़ी फसलों के खराब होने की चिंता सता रही है.

changed-weather-condition-in-hotspot-district-rain-started-after-thunder
जिले में बदला मौसम का मिजाज

By

Published : Apr 21, 2020, 9:51 PM IST

कोरबा: जिले में मौसम ने एक बार फिर अपना मिजाज़ बदला है. अचानक मौसम में बदलाव के कारण ठंडी हवाएं चल रही हैं. जहां एक तरफ लोग कोरोना के कहर से परेशान हैं, तो वहीं अब बारिश भी लोगों को लिए मुसीबत बनकर आई है. आज जिले में काले बादल छा गए और तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई. बारिश के कारण गलियों में पानी भर गया है.

जिले में बदला मौसम का मिजाज़

कोरोना के हॉटस्पॉट कटघोरा के साथ ही छुरी बालको में भी जमकर बारिश हुई. जिसके बाद दिनभर तेज धूप निकली रही, जबकि दोपहर के बाद शाम होते-होते एक बार फिर बारिश शुरू हो गई. बारिश की वजह से तापमान 4 से 5 डिग्री लुढ़ककर 31 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. इसके कारण लोग अब ज्यादा सतर्क हो गए हैं. वहीं अचानक बारिश से अन्नदाताओं की चिंताएं भी बढ़ गई हैं. लॉकडाउन और बेमौसम बारिश ने उनके माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं. साथ ही मौसम परिवर्तन से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details