छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में मौसम के मिजाज में बदलाव, पांच दिनों तक हो सकती है बारिश

कोरबा में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. जिससे ठंड कुछ कम हुई है. बादलों के छाए रहने के बाद सुबह 10:30 बजे से जिले के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की बारिश हो रही है.

Change in weather patterns in Korba
पांच दिनों तक हो सकती है बारिश

By

Published : Nov 13, 2021, 1:02 PM IST

कोरबा: शनिवार की सुबह ऊर्जाधानी में मौसम के मिजाज बदल गए. सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. जिससे ठंड कुछ कम हुई है. बादलों के छाए रहने के बाद सुबह 10:30 बजे से जिले के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की बारिश हो रही है. कुछ इलाकों में मध्यम गति से बारिश हो जारी है. मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार कोरबा में आने वाले 5 दिनों तक बारिश के आसार है. शनिवार को सर्वाधिक 7 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना है.

कोरबा में मौसम के मिजाज में बदलाव

Trough और Cyclone का कुछ स्थानों पर असर, आज हो सकती है हल्की से मध्यम बारिश

अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस

बादलों के छाए रहने के कारण ठंडक का एहसास कुछ कम हुआ है. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है. बारिश के बावजूद न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. वहीं 2 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाओं के चलने का अनुमान जताया गया है.

वहीं आने वाले 5 दिन 17 नवंबर तक जिले में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. सर्वाधिक बारिश की संभावना शनिवार को है. जबकि इसके बाद 17 नवंबर तक 1 मिलीमीटर बारिश की संभावना जताई गई है. हालांकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक ही बने रहने की संभावना है.

काटी गई फसल सुरक्षित रखने की सलाह

1 दिसंबर से धान खरीदी भी शुरू हो रही है. कोरबा के ग्रामीण इलाकों में किसानों ने फसलों की कटाई भी शुरू कर दी है. ऐसे में ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र की ओर से किसानों को सलाह दी गई है कि कटी हुई फसल को सुरक्षित स्थान पर रखना सुनिश्चित करें. जिससे फसल को बर्बाद होने से बचाया जा सके. आने वाले 5 दिनों तक हवा में 93% तक नामी रहने की संभावना है. यह मौसम रबी फसलों के लिए भी अच्छा माना जाता है. इस दौरान बोई जाने वाली दलहनी और तिलहनी फसलों की बुवाई 15 नवंबर के आसपास पूर्ण कर लेने पर कीट का प्रकोप न्यूनतम रहता है.

5 दिनों तक बारिश के आसार

कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक संजय भेलावे ने बताया कि कोरबा में आने वाले 5 दिनों तक बारिश की संभावना है. इस दौरान खास तौर पर काटी गई फसलों को सुरक्षित रखने की सलाह किसानों को दी गई है. न्यूनतम तापमान भी 14 से 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details