कोरबा:अपना रौब झाड़ने के लिए वाहनों की नंबर प्लेट के साथ पदनाम और जाति लिखने वालों के खिलाफ कोरबा यातायात पुलिस कार्रवाई करने के लिए अभियान चलाएगी. इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा और आरसी बुक के बिना चलने वाले चालकों पर विशेष नजर रखी जा रही है. दोपहिया पर तीन सवारी चलने के मामले में भी पुलिस कार्रवाई कर रही है. ऐसे सभी मामलों में सीधे मोटर व्हीकल एक्ट के तहत शिकंजा कसा जा रहा है.
कोरबा में नंबर प्लेट पर पदनाम और जाति लिखने पर कटेगा चालान जिले में यातायात की व्यवस्था के मामले में नवाचार करने का प्रयास पहली बार किया गया है. इसके अंतर्गत कोरबा शहरी क्षेत्र में निरीक्षक लखन पटेल यातायात के प्रभारी बनाए गए हैं. जबकि पश्चिम क्षेत्र की जिम्मेदारी निरीक्षक को दी गई है. इसी के साथ एक बार फिर से शहरी क्षेत्र में वाहनों की जांच के लिए यातायात पुलिस ने अभियान तेज कर दी है. शहर के सीएसईबी चौक पर पुलिस की टीम ने यहां से आवाजाही करने वालों पर नजर तेज की. इस कड़ी में दस्तावेज का परीक्षण करने के साथ उन मामलों में कार्रवाई की. जिनमें दुपहिया पर तीन सवारी चलते लोग मिले कुछ मामलों में एल्कोमीटर से भी वाहन चालकों की जांच की. शराब पीकर और तीन सवारी लेकर चलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है
बलरामपुर में ACB ने 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथों किया गिरफ्तार
हर दिन होगी कार्रवाई
ट्रैफिक सूबेदार भुनेश्वर कश्यप ने बताया कि नियम पालन कराने के लिए इस तरह का अभियान यातायात पुलिस चला रही हैं. हर हाल में वाहन चालकों को नियमों के साथ चलना होगा. कश्यप ने कहा कि किसी भी गाड़ी की नंबर प्लेट में नियमों के अंतर्गत केवल नंबर ही लिखा जा सकता है. इसके अलावा और कुछ नहीं सड़क पर अपना असर दिखाने के लिए वाहनों की नंबर प्लेट में पद नाम लिखाने का फैशन चल पड़ा है. इसे जल्दी बंद किया जाएगा और अलग-अलग स्तर पर पत्राचार भी करेंगे.
22 साल से मुक्तिधाम में सेवा दे रहे चौकीदार जर्जर घर में रहने को मजबूर
वाहन दुर्घटना के बाद गाड़ी नंबर पता करने में होती है परेशानी
भुनेश्वर कश्यप ने कहा कि वाहन चालक अपनी गाड़ी में केवल नंबर लिखाने को लेकर ही रूचि दिखाएं. इसके अलावा किसी प्रकार के स्लोगन या पदनाम लिखाने से बचे. नंबर प्लेट के लिए जो मानक तय किया गया है उसी हिसाब से काम करें. लोग अपने हिसाब से नंबर लिखवाने मैं कुछ ज्यादा ही दिलचस्पी ले रहे हैं इस स्थिति में समझ ही नहीं आता कि गाड़ी का नंबर क्या है और उसकी सीरीज क्या है. हादसे होने की स्थिति में चाह कर भी जल्दी से पुलिस और आम लोग ऐसे वाहनों के नंबर पढ नहीं पाते. इसके चक्कर में दुर्घटना कार्य करने वाले व्यक्ति की तलाश में कई प्रकार की दिक्कतें पेश आती है. इन सब कारणों से भी यातायात पुलिस ने इस तरह की गतिविधियों पर नकेल कसने की तैयारी की है.