छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन करेंगे गेवरा खदान का निरीक्षण - अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश

कोरबा में 4 मार्च को कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल गेवरा खदान का निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण के दौरान कोयला उत्पादन और डिस्पैच बढ़ाने पर बल देंगे.

inspection of Gevra mine
कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमेन प्रमोद अग्रवाल

By

Published : Mar 3, 2020, 9:52 AM IST

Updated : Mar 3, 2020, 10:19 AM IST

कोरबा :कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमेन प्रमोद अग्रवाल 4 मार्च को देश की सर्वाधिक कोयला उत्पादन करने वाली गेवरा खदान का निरीक्षण करेंगे. चेयरमेन के आगमन की तैयारी एसईसीएल व्यापक स्तर पर कर रही है.

कोल इंडिया लिमिटेड चेयरमेन पद पर आने के बाद प्रमोद अग्रवाल सहायक अनुषंगी कंपनियों का दौरा कर रहे हैं. इस कड़ी में चेयरमेन ने 2 दिन पहले महानदी कोल फील्ड्स लिमिटेड एमसीएल का दौरा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

इस दौरे के बाद अग्रवाल 4 मार्च को एसईसीएल कंपनी की सर्वाधिक उत्पादन वाली गेवरा खदान का निरीक्षण करेंगे. अग्रवाल खदान का निरीक्षण करने के दौरान कोयला उत्पादन और डिस्पैच बढ़ाने पर बल देंगे. बता दें कि खदानों में सालों का पानी भरने से गेवरा खदान का कोयला उत्पादन और डिस्पैच लक्ष्य से काफी पीछे है. वित्तीय वर्ष 31 मार्च को समाप्त होगी. इसके पहले गेवरा खदान से कोयला उत्पादन और डिस्पैच लक्ष्य के अनुरूप होने का रास्ता साफ किया जाना आवश्यक है.

Last Updated : Mar 3, 2020, 10:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details