कोरबा: दसवीं के बाद अब 12वीं के परीक्षार्थियों को भी अगली कक्षा में पहुंचाने का इंतजाम छत्तीसगढ़ सरकार ने कर दिया है. 12वीं के छात्र परीक्षा जरूर दे रहे हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें एक उत्तर पुस्तिका में उत्तर लिखने के लिए 5 दिनों का समय मिला है. आज से स्कूलों से परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका दोनों एक साथ दिया जा रहा है. 5 विषय के प्रश्न पत्र के आधार पर उत्तर लिखने के लिए परीक्षार्थियों के पास 5 दिन का समय है. छठवें दिन वह उत्तर भरकर इसे स्कूल में वापस जमा करेंगे. जिसके आधार पर 12वीं के परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित किया जाएगा.
13 हजार 348 परीक्षार्थी होंगे
जिले में इस साल 13 हजार 348 परीक्षार्थी 12वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. जिसकी प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. परीक्षार्थियों को एक साथ पांचों विषय के प्रश्नपत्र एक लिफाफे में बंद कर दिया जा रहा है. उनसे हस्ताक्षर भी लिया जा रहा है. 5 दिन के बाद छठवें दिन परीक्षार्थी को उत्तर पुस्तिका जमा करनी होगी. छठवें दिन भी उत्तर पुस्तिका जमा नहीं करने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा में अनुपस्थित माना जाएगा. परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सभी परीक्षा केंद्र सरकारी छुट्टी वाले दिन भी खुले रहेंगे. 1 जून से लेकर 5 जून तक परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र और आंसर शीट बांटी जा रही है.