छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जिले की तीन बेटियों ने बनाया मेरिट में स्थान, एक बनना चाहती है सीए तो 2 बेटी बनना चाहती है IAS - सीजाबीएसई परीणाम

10वीं और 12वीं के नतीजे आ गए हैं. 12वीं में कोरबा की फरीन कुरैशी ने 7वां स्थान प्राप्त किया है. वहीं ब्लू बर्ड स्कूल की अंजलि शर्मा और निर्मला इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल की वर्षा डे ने 10वीं में 9वां स्थान हासिल किया है.

design image
डिजाइन इमेज

By

Published : Jun 23, 2020, 8:20 PM IST

Updated : Jun 24, 2020, 9:40 PM IST

कोरबा: मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षा का परिणाम जारी किया है. जिले की तीन बेटियों ने मेरिट सूची में अपना स्थान बनाकर जिले का नाम रौशन किया है. इसमें फरीन कुरैशी, अंजलि शर्मा और वर्षा डे का नाम शामिल है.

बेटियों ने बढ़ाया कोरबा का मान

एमजीएम स्कूल की फरीन कुरैशी ने 12वीं में 7 वां स्थान हासिल किया है. ब्लू बर्ड स्कूल की अंजलि शर्मा और निर्मला इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल की वर्षा डे ने 10वीं में 9वां स्थान हासिल किया है.

सीए बनना चाहती है फरीन

बारहवीं कक्षा के मेरिट सूची में स्थान बनाने वाली फरीन कुरैशी बालको की रहने वाली है. फरीन छह भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं. फरीन ने कॉमर्स सब्जेक्ट से 12वीं की परीक्षा दी थी. उन्होंने 95.60% हासिल कर 12वीं कक्षा की मेरिट सूची में सातवां स्थान हासिल किया है. फरीन बताती है कि बोर्ड की तैयारियों के दौरान उन्हें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा है, लेकिन उन्होंने अपना लक्ष्य निर्धारित कर रखा था कि उन्हें हर हाल में टॉप 10 में अपना स्थान बनाना है.

पढ़ें: 98.67 अंक के साथ भारती ने बढ़ाया बालोद का मान, टॉप-10 में जिले के तीन स्टूडेंट

फरीन बताती हैं कि वे आगे की B.COM की पढ़ाई करना चाहती है और भविष्य में सीए बनना चाहती है. वे बताती हैं कि उन्होंने इसके लिए गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में एंट्रेंस एग्जाम भी दिया है. वे सीए में अपना कैरियर बनाना चाहती हैं जिसके लिए वे कड़ी मेहनत कर रही हैं. फरीन बताती है कि वो दिन में 12 घंटे पढ़ती थी और सोशल मीडिया से दूर ही रहती थी.

1 दिन बनना है कलेक्टर

शिक्षक माता-पिता की बेटी अंजली शर्मा ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 9वां स्थान हासिल किया है. अंजलि ने 10वीं में 97.67% प्राप्त किया है. अंजलि बताती है कि माता-पिता के शिक्षक होने का फायदा उन्हे मिला है. वे बताती है कि पिता के साथ-साथ पूरे शैक्षणिक स्टॉफ का उनके साथ सकारात्मक व्यवहार रहा है. वे बताती है कि जब भी वह कलेक्टोरेट जाती थी, वहीं लोगों की भीड़ देखकर असहज हो जाती थी. कलेक्टोरेट के बाहर लोग घंटों लाइन में खड़े रहकर अपना काम पूरा होने का इंतजार करते हैं, लेकिन उनके काम नहीं हो पाते है. अंजलि कहती है कि वो यह व्यवस्था सुधारना चाहती है और इलसलिए वो भविष्य में IAS बनना चाहती है और खुद को कलेक्टर के तौर पर देखना चाहती हैं.

अंजलि के पिता बताते हैं कि वो बेटी की सफलता से बेहद खुश हैं. बेटी की सफलता के बाद वे अपने आंसू नहीं रोक पा रहे हैं. वे कहते हैं कि उनकी बेटी भविष्य में जो भी करना चाहेगी उसमें उनका पूरा सहयोग रहेगा.

पढ़ें: गोल सेट कर मेहनत के साथ पढ़ाई करने से मिलती है सफलता: श्रेया अग्रवाल

क्रैक करनी है यूपीएससी की परीक्षा

दसवीं की मेरिट सूची में निर्मला अंग्रेजी हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाली वर्षा डे ने भी 9वां स्थान हासिल किया है. वर्षा ने 10 वीं में 97.67% अंक पाए हैं. वर्षा के पिता फेब्रिकेशन का काम करते हैं. वर्षा कहती हैं कि दसवीं के बाद वे आर्ट्स विषय लेकर पढ़ाई करना चाहती हैं. वे कहती हैं कि आमतौर पर छात्र मैथ्स या बायो लेकर पढ़ना पसंद करते हैं, लेकिन मेरा लक्ष्य यूपीएससी की परीक्षा क्रेक करने है. वर्षा कहती हैं कि मेरिट में स्थान बनाना आसान नहीं था. उन्होंने दिन रात मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया. वर्षा की सफलता से उसके पिता भी बेहद खुश हैं.

आमतौर पर अंग्रेजी माध्यम के छात्र मैथ्स या बायो लेकर पढ़ना पसंद करते हैं, लेकिन मेरा लक्ष्य यूपीएससी की परीक्षा क्रेक करने का है, इसलिए मैं आर्ट्स लेकर पढ़ाई करूंगी. वर्षा कहती हैं कि मेरिट में स्थान बनाना आसान नहीं था. उन्होंने दिन रात मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया है.

Last Updated : Jun 24, 2020, 9:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details