भाजपा जिलाध्यक्ष ने राजस्व मंत्री पर लगाए आरोप कोरबा:चुनावी साल में जिले की राजनीति भी गर्माने लगी है. भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव सिंह ने लोकल एमएलए और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से इस्तीफे की मांग कर दी है. डॉ राजीव सिंह ने वीडियो जारी कर सबको चौंकाते राजस्व मंत्री पर एक के बाद एक आरोप लगाए हैं. उन्होंने सीएम भूपेश बघेल के एक बयान का जिक्र करते हुए कहा कि "राजस्व विभाग में प्रकरण लंबित होने से लोगों के परेशान हैं. इसलिए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को इस्तीफा दे देना चाहिए." इसके अलावा जमीन की खरीद-फरोख्त का भी आरोप लगाया है.
मंत्री की जमीन के सभी कागजी काम पूरे : भाजपा जिलाध्यक्ष ने मंत्री जयसिंह अग्रवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि "अगर कही अनजाने में एक पत्थर भी फेंक दिया जाए तो संभावना है कि जिस जगह वो पत्थर गिरेगा, वो जमीन राजस्व मंत्री या उनके किसी मित्र या रिश्तेदार की होगी. उस जमीन का रजिस्ट्री डायवर्सन जैसे सभी कागजी कार्य पूर्ण मिलेंगे, जबकि इसी कार्य को पूरा करने के लिए राजस्व विभाग का चक्कर लगा लगाकर आम जनता के जूते तक घिस जाते हैं."
कांग्रेस सरकार ने नहीं किया वादा पूरा, 2023 में भुगतेगी परिणाम : अरुण साव
ये कहते हुए की इस्तीफे की मांग :वीडियो सार्वजनिक करते हुए डॉ राजीव ने कहा कि "विगत दिनों छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राजस्व विभाग के लेटलतीफी और लंबित पड़े कार्यों पर नाराजगी जाहिर की गई थी. उन्होंने राजस्व मामला निपटारे में देरी होने पर कलेक्टर जवाबदारी तय की थी. मामले की गंभीरता इसी बात से समझी जा सकती है कि प्रदेश में अभी राजस्व के लाखों मामले पेंडिंग पड़े हुए हैं. इस बात का दूसरा अर्थ यह भी है की विभागीय मंत्री जयसिंह अग्रवाल अपने विभागीय कार्यो का संचालन गलत ढंग से कर रहे हैं."
दायित्व का निर्वाह नहीं कर पा रहे तो दें इस्तीफा:डॉ राजीव ने कहा कि"राजस्व मंत्री कोरबा के विधायक भी हैं और उनकी अकर्मण्यता से निश्चित रूप से कोरबा की जनता का भी सर नीचा होता है. छत्तीसगढ़ राज्य की जनता के राजस्व विभाग से सम्बंधित कार्य रुक रहे हैं. राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को चाहिए या तो विभाग के मामलों को सहीं ढंग से देखें. अगर अपने दायित्वों का निर्वहन सही ढंग से नहीं कर पा रहें हैं तो अपने पद से तत्काल इस्तीफा दें."
मंत्री की ओर से फिलहाल नहीं आई है कोई प्रतिक्रिया :जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह ने राजस्व मंत्री पर वीडियो द्वारा तीखा हमला बोला गया है. इसके बाद जिले में हर तरफ कई तरह की चर्चाएं हैं. सभी की नजर अब मंत्री जयसिंह अग्रवाल की प्रतिक्रिया पर टिकी हुई है. सोमवार की देर शाम जारी इस वीडियो पर फिलहाल राजस्व मंत्री की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.