कोरबा: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर ईटीवी भारत की टीम हर विधानसभा क्षेत्र पहुंचकर मतदाताओं के मन को टटोल रही है. इस बीच ईटीवी भारत की चुनावी चौपाल टीम कोरबा जिला के स्लम बस्तियों में पहुंची. टीम ने बस्ती की महिलाओं का मन टटोलने का प्रयास किया. महिलाओं से टीम ने बातचीत की. बातचीत के दौरान महिलाओं ने मूलभूत सुविधाओं की मांग रखी. इनकी डिमांड नालियों की सफाई और 24 घंटे पानी की सुविधा है.
मूलभूत सुविधा इन महिलाओं की मांग: स्लम बस्ती में रहने वाली एक महिला वोटर ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि, "जनप्रतिनिधि को 5 साल सक्रिय रहना चाहिए. वह अच्छा काम करें, बाकी वोट तो हम देते ही हैं. 5 साल में हमें यह अवसर मिलता है. इसलिए जनप्रतिनिधियों को चाहिए कि वह हमारी मूल समस्याएं दूर कर दे." स्लम बस्ती की अधिकतर महिलाओं की मांग मूलभूत सुविधाएं ही है. हालांकि उन्होंने ये भी स्वीकार किया है कि क्षेत्र में कई काम हुए हैं. एक महिला वोटर ने कहा कि, " यहां नेता ने काम किया है. सीसी रोड सड़क का निर्माण हुआ है. लेकिन कुछ काम अधूरे हैं. जिन्हें पूरा किया जाना चाहिए. नाली में जब कचरा भर जाए, तो स्थानीय निकायों को फोन आने का इंतजार नहीं करना चाहिए. उन्हें खुद सफाई का काम कर देना चाहिए."