छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोल इंडिया के कर्मियों को सौगात, सरकार ने मुआवजा राशि किया तीन गुना - Central government increases compensation secl

कोल इंडिया में हादसे के शिकार कर्मचारियों के परिजनों को अब 5 लाख की बजाय 15 लाख रुपये मुआवजा राशि दिया जाएगा. केंद्र सरकार ने इसे बढ़ाया है.

तीन गुना बढ़ाई गई मुआवजा राशि

By

Published : Nov 20, 2019, 10:49 PM IST

Updated : Nov 21, 2019, 12:13 AM IST

कोरबाःकेंद्र सरकार ने कोल इंडिया के कर्मचारियों के लिए मुआवजे की राशि में तीन गुना बढ़ोतरी की है. कोल माइंस में हादसे के दौरान कर्मचारियों की मौत के बाद उसके परिवार को दी जाने वाली आर्थिक मदद की राशि बढ़ाई गई है. पहले इस तरह के मामलों में मुआवजे के तौर पर 5 लाख रुपये परिजनों को दिए जाते थे अब केंद्र सरकार ने इसे बढ़ाकर 15 लाख रुपये कर दिया है.

तीन गुना बढ़ाई गई मुआवजा राशि

'केंद्र से आदेश हुआ जारी'
कोल माइंस के मजदूर महासचिव दीपेश मिश्रा ने बताया कि हाल ही में केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एमसीएल मीटिंग के दौरान यह ऐलान किया था. जिसे 11 नवंबर को दिल्ली में कोल इंडिया बोर्ड की 394वीं बैठक में अधिकारिक तौर पर मंजूरी दी गई है. यह आदेश 7 नवंबर से प्रभावी हुआ है.

एसईसीएल के कर्मचारियों में खुशी का महौल
आर्थिक मदद की राशि 300 फीसदी बढ़ाए जाने के बाद कोल माइंस के कर्मचारियो में खुशी का माहौल है. आदेश के मुताबिक ठेका के लिए निकाले जाने वाले सभी टेंडर के एनआरटीएस में राशि भुगतान के प्रावधान को भी शामिल किया जाएगा. इसका अर्थ यह होगा कि कर्मचारी या अधिकारी सभी के उपर यह नियम एक समान तरीके से लागू होगा.

Last Updated : Nov 21, 2019, 12:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details