छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

World Health Day: छत्तीसगढ़ के ये अस्पताल बने मिसाल - Quality Assurance Award

उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा और मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा देने वाले छत्तीसगढ़ के 3 सरकारी अस्पतालों को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र(NQAS) मिला है. जिसमें कोरबा जिले का गोपालपुर, महासमुंद का कोमाखान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सरगुजा का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर शामिल हैं. यह पुरस्कार अस्पतालों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने दिया है. इसके तहत सर्वश्रेष्ठ सुविधा देने वाले अस्पतालों का चयन कर पुरस्कृत किया जा रहा है.

quality assurance award
क्वालिटी एश्योरेंस पुरस्कार

By

Published : Apr 7, 2023, 6:46 AM IST

Updated : Apr 7, 2023, 7:56 AM IST

केन्द्र ने दिया क्वालिटी एश्योरेंस पुरस्कार

कोरबा:केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने वाले छत्तीसगढ़ के तीन सरकारी अस्पतालों को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन प्रमाण पत्र दिया है. अस्पतालों में साफ सफाई, इलाज की व्यवस्था, प्रसव सुविधा सहित दूसरी सुविधाओं का जायजा लिया गया. मंत्रालय की टीम ने फरवरी माह में अस्पतालों का निरीक्षण किया. सभी मापदंडों पर परखने के बाद सर्वश्रेष्ठ सुविधा देने वाले अस्पतालों को पुरस्कार दिया गया है.

ये तीन अस्पताल सबसे बेहतर :मरीजों के लिए उपलब्ध सेवाओं के मूल्यांकन में कोरबा जिले के गोपालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को 89 प्रतिशत अंक मिले हैं. महासमुंद के कोमाखान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को 85 प्रतिशत और सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 84 प्रतिशत अंक मिले थे.

इन मानकों पर खरे उतरे: विशेषज्ञों की टीम अस्पतालों का कई मानकों पर परीक्षण करती है. इनमें मरीजों के अधिकार, इनपुट, सपोर्ट सर्विसेस, क्लिनिकल सर्विसेस, इन्फेक्शन कंट्रोल, गुणवत्ता प्रबंधन और आउटकम जैसे पैरामीटर शामिल हैं. निरीक्षण के दौरान केंद्र सरकार की टीम ने मरीजों से फीडबैक भी लिया था. कड़े मानकों को पूरा करने वाले अस्पतालों को ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय गुणवत्ता प्रमाणपत्र जारी करता है.

यह भी पढ़ें:korba nagar nigam: कोरबा नगर निगम की क्विक रिस्पांस टीम अब सिर्फ 2 घंटे में साफ करेगी कचरा

कोरबा में हो रहा बेहतर काम: कोरबा सीएमएचओ डॉ एसएन केसरी ने बताया कि जिले के शहरी स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर को NQAS पुरस्कार मिला है. जो जिले के साथ ही प्रदेश के लिए गर्व की बात है. टीम कई बिंदुओं पर अस्पतालों का निरीक्षण करती है, जिसमें मरीजों को कैसी सुविधा दी जा रही है? मैटरनिटी वार्ड कैसा है? साफ सफाई कितनी है? ऐसे कई पैरामीटर्स होते हैं. उन्होंने कहा "गोपालपुर में हम लगातार अच्छी सुविधाएं दे रहे हैं. यहां ओपीडी और आईपीडी की संख्या भी काफी ज्यादा है. मैनपावर की थोड़ी कमी है, बावजूद इसके बेहतर सेवाएं दी जा रही है."

Last Updated : Apr 7, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details