कोरबा:कटघोरा कृषि प्रशिक्षण केंद्र में बड़ा हादसा टल गया. दफ्तर की सीलिंग एकाएक भरभराकर नीचे गिर गई. गनीमत ये रही कि घटना के वक्त कार्यालय में कोई नहीं था. नहीं तो घटना को लेकर कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों ने पीडब्लूडी (PWD) विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाया है.
कर्मचारियों ने बताया कि जैसे ही वे कृषि प्रशिक्षण केंद्र का बहुद्देशीय कार्यालय खोलने पहुंचे, उसी वक्त अचानक वरिष्ठ कृषि अधिकारी के कार्यालय की फॉल सीलिंग भरभराकर गिर गई. घटना में वरिष्ठ कृषि अधिकारी आर के सोनवानी बाल बाल बच गए.
कार्यालय में कोई नहीं थी मौजूद
वरिष्ठ कृषि अधिकारी अपने कार्यालय में कुछ लोगों से बातचीत कर रहे थे. इसी बीच सीलिंग धराशाई हो गई, जिसकी वजह से नीचे रखी कुर्सी और टेबल क्षतिग्रस्त हो गए. गनीमत रही कि उस वक्त कोई फरियादी कार्यालय में मौजूद नहीं थे. जिस जगह सीलिंग गिरी वहां अक्सर किसान या जनप्रतिनिधि बैठे रहते हैं.