कोरबा:चाइल्ड पोर्नोग्राफी (child pornography) और इससे जुड़े कंटेंट को बढ़ावा देने के मामले में सीबीआई की विशेष टीम (CBI special team) ने देश भर में कई स्थानों पर छापेमार कार्रवाई की है. इसमें कोरबा जिला भी शामिल है. जिले के बांकीमोंगरा थाना (Bankimongra police station of Korba) क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सेमीपाली निवासी छत्रपाल सिंह कंवर (Chhatrapal Singh) करवाई की परिधि में आ गए हैं. सीबीआई की टीम 16 नवंबर को सुबह से लेकर देर शाम तक छत्रपाल सिंह के निवास पर छानबीन करती रही. छत्रपाल से रमन सरकार के कार्यकाल में मोबाइल क्रांति योजना के तहत मिला स्मार्टफोन जप्त कर लिया गया है. छत्रपाल को आगे की जांच के लिए दिल्ली आने को कहा गया है. अब आरोपी को इस बात की टेंशन है कि वह दिल्ली कैसे पहुंचे.
दिनभर की जांच के बाद, मोबाइल फोन किया जब्त
आरोपी छत्रपाल सिंह कंवर ने ईटीवी भारत को ने बताया कि सीबीआई की टीम उनके निवास स्थान पर 16 नवंबर की सुबह लगभग 8 से 9 बजे के बीच पहुंच गई थी. देर रात को 8:30 बजे तक जांच पड़ताल करती रही. इस दौरान घर में मौजूद सभी 4 स्मार्टफोन को अपने पास रख लिया. सीबीआई की टीम में 7 से 8 सदस्य शामिल थे.
सीबीआई ने जिस मोबाइल को जब्त किया उसमें नहीं हैं इंटरनेट सेवा- छत्रपाल
छत्रपाल सिंह शहर के नगर पालिक निगम इलाके में सेमीपाली के निवासी हैं. जो पेशे से खेती किसानी का काम करते हैं. छत्रपाल सिंह का एक पुत्र भी है, जिसकी उम्र 16 17 वर्ष है. इस कार्रवाई के बाद आरोपी छत्रपाल सकते में है. उनका कहना है कि जिस मोबाइल को जप्त किया गया है. उसममें इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करते. कार्रवाई क्यों की गई समझ नहीं आ रहा है? अधिक जानकारी के लिए मैं बांकीमोंगरा टीआई से मिलने जा रहा हूं. सीबीआई की टीम ने मुझे 19 नवंबर को दिल्ली बुलाया है. अब वहां तक पहुंचने की टेंशन में हूं.
कोरबा में छत्रपाल सिंह कंवर नाम के कई लोग, जिससे बढ़ा कन्फ्यूजन