छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CBI Raid Korba: कोरबा तक पहुंची सीबीआई की आंच, एक शख्स से बरामद किया मोबाइल - CBI Raid Korba

छत्तीसगढ़ के कोरबा में CBI की एक टीम ने मंगलवार शाम छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया. इस रेड में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. लेकिन इस गिरफ्तारी को लेकर कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

CBI raid
सीबीआई का छापा

By

Published : Nov 16, 2021, 10:52 PM IST

Updated : Nov 17, 2021, 12:53 PM IST

कोरबा: कोरबा: दिल्ली से आई सीबीआई की टीम ने कोरबा के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के सेमीपली में पहुंची थी. यहां एक व्यक्ति के निवास स्थान पर सुबह 8:00 बजे से लेकर रात के 8:00 बजे तक जांच पड़ताल की गई. सीबीआई की टीम ने यहां से एक मोबाइल फोन जब्त किया है. जोकि रमन सरकार के कार्यकाल में बीपीएल वर्ग के लोगों को सरकार की ओर से मिला था. इस मामले में सीबीआई की टीम ने सिर्फ एक मोबाइल जब्त किया है. जबकि आरोपी की गिरफ्तारी फिलहाल नहीं की है.

पूरे क्षेत्र में सनसनी, पेशे से किसान है शख्स

चाइल्ड पॉर्नोग्राफी से जुड़ी इस कार्रवाई के बाद सेमी पालीवाल पार्क क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. आरोपी की उम्र लगभग 40 से 45 के बीच है जोकि पेशे से एक किसान है. छत्रपाल इस कार्रवाई के बाद बेहद परेशान हैं. उसका कहना है कि उनके समझ में यह नहीं आ रहा है कि यह कार्रवाई किस लिए हुई है. जिसकी विस्तृत जानकारी के लिए वह थाने के चक्कर काट रहा है लेकिन उसे वहां कोई जबाव नहीं दे रहा है.

बांकीमोंगरा थाना

देशभर में कार्रवाई

यह पूरी कार्रवाई आईटी एक्ट के तहत सीबीआई की विशेष शाखा ने की है. जिसका मकसद चाइल्ड पॉर्नोग्राफी और इस तरह के कंटेंट को रोकना है. इंटरनेट पर बच्चों के लैंगिक शोषण से जुड़े किसी भी तरह के कंटेंट को बढ़ावा देने के विरोध में यह कार्रवाई की जा रही है. देशभर में इस मामले को लेकर सरगर्मी है. देश के 77 स्थानों पर कार्रवाई हुई है. जिनमें कोरबा जिला भी शामिल है.

77 स्थानों पर कार्रवाई की चर्चा

जानकारी के मुताबिक देशभर के 14 राज्यों में कुल 77 स्थानों पर की छापामार कार्रवाई हुई. जिसमें छत्तीसगढ़ का कोरबा जिला भी शामिल है. सूचना यह भी है कि सुबह से ही सीबीआई की टीम जांच पड़ताल कर रही थी. जिसकी सूचना शाम होते-होते वायरल हो गई.

ग्रामीण गिरफ्तार!

सीबीआई टीम ने बांकीमोंगरा क्षेत्र में एक ग्रामीण द्वारा उपयोग किए जा रहे इलेक्ट्रानिक सामान की जांच-पड़ताल करते हुए उसे जब्त किया है. यह सारा मामला चाईल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े होने की बात कही जा रही है. टीम के सदस्यों द्वारा की गई छानबीन में क्या निकला और क्या जब्त हुआ है. इसकी अधिकृत जानकारी नहीं मिल सकी है. साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

ग्वालियर से भी एक गिरफ्तार

अश्लील वीडियो बनाने और उन्हें शेयर करने के मामले में CBI ने देशभर में छापामार (CBI Raid Porn Video ) कार्रवाई की है. ग्वालियर में भी सीबीआई की छापामार कार्रवाई हुई है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि ग्वालियर के पिछोर थाना क्षेत्र में बड़ी अकवाई में सीबीआई ने छापा मारा. सीबीआई ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी (Child Pornography Case) में राहुल राणा (Rahul Rana ) के यहां छापा मारा. वहीं डबरा तहसील के बड़ी अकबई गांव में CBI ने दबिश दी. टीम की यह कार्रवाई सुबह से लेकर शाम तक लगातार जारी रही. यह पूरी कार्रवाई गांव के ही रहने वाले राहुल राणा के घर पर ही हुई.

देशभर में एक साथ छापामार कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक छापामार कार्रवाई दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कोंच, जालौन, मऊ, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, सिद्धार्थनगर, मुरादाबाद, नोएडा, झांसी, गाजियाबाद और मुजफ्फर नगर में पड़ा है. साथ गुजरात के जूनागढ़, भावनगर, जामनगर, पंजाब के संगरूर, मलेरकोटला, होशियारपुर और पटियाला में कार्रवाई हुई है. इसके अलावा भी और कई स्थान पर कार्रवाई की सूचना है.

83 आरोपियों के खिलाफ 14 नवम्बर को 23 अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं. यह आरोप लगाया गया था कि भारत और विदेशों में स्थित व्यक्तियों के विभिन्न सिंडिकेट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए बाल यौन शोषण सामग्री (चाइल्ड पोर्नोग्राफी) को प्रसारित कर रहे हैं. इनमें उसे डाउनलोड करने वाले और देखने वाले भी शामिल हैं. एफआईआर में यह भी आरोप लगाया गया था कि लोग सोशल मीडिया ग्रुप और तीसरे पक्ष के होस्टिंग प्लेटफॉर्म पर लिंक, वीडियो, तस्वीर, टेक्स्ट, पोस्ट और ऐसी सामग्री को होस्ट कर उसका प्रसार कर रहे हैं. जांच में देश भर में ऐसे 77 शहरों की पहचान हुई है. जहां से चाइल्ड पोर्नोग्राफी का यह सिंडिकेट ऑपरेट हो रहा था.

चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर क्या कहता है कानून?

यदि आप अपने मोबाइल फोन, टैबलेट, या फिर लैपटॉप, डेस्कटॉप पर बच्चों से जु़ड़ी पोर्न सामग्री रखते हैं और वो आपसे बरामद होती है तो 5 साल की सजा का कानून में प्रावधान है. IT Act, 2000 की धारा 67-B में साफ जिक्र है. गृह मंत्रालय ने इसे लेकर पोर्टल cybercrime.gov.in लॉन्च किया है. यहां भी सीधी शिकायत की जा सकती है. इसी के जरिए चाइल्ड पोर्नोग्राफी, रेप, गैंगरेप को खिलाफ शिकायतें की जा सकती हैं.

Last Updated : Nov 17, 2021, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details