छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कैटरिंग ठेकेदार की बेरहमी से हत्या, घर में घुसकर धारदार हथियार से गला रेता - कोरबा की ताजा खबर

छत्तीसगढ़ के कोरबा में गुरुवार सुबह एक कैटरिंग ठेकेदार का खून से लथपथ शव बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक, यह घटना बीती रात की है, जब राजा सोनी अपने घर पर था, तो उस वक्त हत्यारों ने उस पर हमला किया.

Catering contractor murdered with a sharp weapon in Korba
कैटरिंग ठेकेदार की बेरहमी से हत्या

By

Published : Aug 19, 2021, 12:42 PM IST

Updated : Aug 22, 2021, 4:58 PM IST

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा में गुरुवार सुबह एक कैटरिंग ठेकेदार का खून से लछपथ शव उसी के घर से बरामद हुआ है. मृतक कोरबा रेलवे स्टेशन के समीप नहरपारा में रहता था और उसकी हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है. जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम राजा सोनी है.

कैटरिंग ठेकेदार की बेरहमी से हत्या

जानकारी के मुताबिक, मृतक राजा अपने मकान में अकेले ही रहता था. पुलिस को सुबह उसकी हत्या की सूचना मिलने के बाद जवान मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की गई. पुलिस के मुताबिक, कैटरिंग ठेकेदार की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है. जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा.

पुलिस के मुताबिक, यह घटना बीती रात की है, जब राजा सोनी अपने घर पर था, तो उस वक्त हत्यारों ने उस पर हमला किया. हालांकि पुलिस अभी मामले पर कुछ ज्यादा कहने से बच रही है. हत्या किन कारणों से हुई इसे लेकर पुलिस ने अभी खुलासा नहीं किया है.

घर से मोहल्ला क्लास जाने निकली 3 नाबालिग लापता, 2 दिनों से कोई सुराग नहीं

नहरपारा में जिस मकान में मृतक राजा निवास करता था. उसके आसपास के लोगों ने ही इस घटना की सूचना पुलिस तक सूचना पहुंचाई थी. सुबह से ही मौके पर लोगों की भीड़ लगी हुई है.

वहीं, मामले की जांच करते हुए पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया है. घटना को लेकर सीएसपी कोरबा योगेश साहू ने कहा कि फिलहाल मौका-ए-वारदात को सील किया गया है. पूछताछ जारी है, जांच के लिए फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की भी सहायता ली जा रही है. मामले की जांच के बाद ही घटना के बारे में खुलासा किया जाएगा.

Last Updated : Aug 22, 2021, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details