कोरबा: जिले में धारा 144 लागने के बाद एक स्थान पर 4 से ज्यादा लोग नहीं रह सकते हैं, लेकिन डीडीएम मार्ग के रहने वाले मोहनलाल गोयल अपने घर के पास श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन करा रहे थे, जिनके खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
लॉकडाउन में हो रहा था भागवत कथा का आयोजन, आयोजक पर केस दर्ज - सीएसईबी सहायता केन्द्र प्रभारी
कोरबा में धारा 144 का उल्लंघन करते हुए श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन करने वाले शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
लॉक डाउन के खिलाफ हो रहा था भागवत कथा का आयोजन
कथा स्थल पर 25 से 30 की संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित थे. नायब तहसीलदार पवन कोसमा के साथ क्षेत्र के गश्त पर निकले सीएसईबी सहायता केन्द्र प्रभारी एएसआई जितेन्द्र सिंह यादव ने आयोजन के संबंध में मौके पर जाकर कथा को रूकवाया. साथ ही नायब तहसीलदार की रिपोर्ट पर मोहनलाल गोयल पर धारा 144 के उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.