छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में कोयला चोरी का वीडियो वायरल करने पर ओपी चौधरी पर FIR - ओपी चौधरी पर मामला दर्ज

कोरबा में कोयला चोरी का वीडियो वायरल करने के आरोप में भाजपा नेता ओपी चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया (Case registered against BJP leader OP Chaudhary in Korba) है.

Case registered against OP Chaudhary
ओपी चौधरी पर मामला दर्ज

By

Published : Jun 11, 2022, 9:00 PM IST

कोरबा: कोरबा में हाल ही में कोयला चोरी का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो वायरल करने के आरोप में पुलिस ने भाजपा नेता व पूर्व आईएएस ओपी चौधरी पर एफआईआर दर्ज कर लिया है. चौधरी ने लगभग 1 महीने पहले 18 मई को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने केजीएफ पार्ट 3 फिल्म का जिक्र करते हुए कहा था कि कोरबा में धड़ल्ले से कोयला चोरी हो रही है. संगठित गिरोह काम कर रहा है. शासन-प्रशासन मौन है. एसपी ने तब 2 टीआई को लाइन अटैच कर दिया था. आईजी ने जांच के आदेश दिए थे. काफी समय बीत जाने के बाद अब इस वीडियो को वायरल करने और भ्रम फैलाने के आरोप में पुलिस ने ओपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. (Case registered against BJP leader OP Chaudhary in Korba)

कोरबा में कोयला चोरी का वीडियो वायरल

बाकी मोगरा थाने में दर्ज की गई है शिकायत:इस मामले में पुलिस ने बताया कि 18 मई को पूर्व आईएएस ओपी चौधरी अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो वायरल किये थे, जिसे कोरबा जिले के गेवरा माइंस में कोयला चोरी का वीडियो होना बताया गया था. इस वीडियो के कारण कोरबा जिले की जनता प्रशासन के खिलाफ हो गई थी. जिसके बाद प्रशासन के खिलाफ बातें होने लगी थी. जबकि वायरल वीडियो फर्जी बताया गया था. थाना बांकीमोंगरा क्षेत्र के निवासी मधुसूदन दास यादव के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज कराया गया है. मामले में पूर्व आईएएस ओपी चौधरी के विरुद्ध धारा 505 (1)(बी) भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है.

जांच जारी :एसपी भोजराम पटेल ने बताया कि ओपी चौधरी ने एक वीडियो ट्वीट किया था, जिसके विरुद्ध भ्रम फैलाने और इसके फर्जी होने की शिकायत मिली थी. फिलहाल शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसकी जांच की जाएगी. जांच में जो भी बातें सामने आएगी, उसके आधार पर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:कोरबा में कोयला चोरी वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन मोड में अधिकारी

आईजी की जांच अधूरी :ओपी चौधरी ने जब यह वीडियो ट्वीट किया था, तब इसकी कड़ी प्रतिक्रिया आई थी. मामले ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी ने मामले में जांच के आदेश दिए थे. जांच के बिंदुओं में उन्होंने कोयला चोरी से संबंधित गिरोह का पता लगाने, एसईसीएल की भूमिका, सुरक्षाबलों और इसके पीछे माफिया गिरोह का पता लगाने को कहा था. कोरबा और रायगढ़ दोनों क्षेत्रों के एसपी को भी निर्देशित किया था. वीडियो के जांच के लिए बिलासपुर स्तर से साइबर टीम का गठन हुआ था, लेकिन यह जांच अभी पूरी नहीं हुई है. एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि "आईजी स्तर से जो जांच हो रही है, उसके स्टेटस की जानकारी मुझे नहीं है. फिलहाल शिकायत के आधार पर एफआईआर किया गया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details