कोरबा:कांग्रेस नेता और इंटक ( इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस) के जिला अध्यक्ष विकास सिंह पर पुलिस ने महिला से बदसलूकी करने और उसे डराने के आरोप में FIR दर्ज की है.
पुलिस ने बताया कि 12 मई 2020 को पीड़िता की ओर से लिखित शिकायत लिखित एसपी को सौंपी गई थी, जिसमें बताया गया कि आरोपी विकास सिंह ने शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया.
मजबूर होकर बदला बयान: पीड़ित
शिकायत पर धारा 376 के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में चालान पेश किया. पीड़िता का आरोप है कि, सुनवाई वाले दिन आरोपी विकास सिंह ने उसके पति का अपहरण कर उसे जान से मारने की धमकी दी और उसपर बयान बदलने का दबाव बनाया, जिसके बाद पीड़ित ने मजबूर होकर कोर्ट में बयान बदल दिया. इसके बाद बयान बदलने के जुर्म में कोर्ट ने पीड़ित को 2 साल की सजा सुनाई.
'बयान वापस लेने का बयाना दबाव'
इसके बाद पीड़ित ने 20 मई को एसपी को एक लिखित शिकायत और कुछ फोटोग्राफ सबूत के तौर पर सौंपे, लेकिन इसकी जानकारी कहीं से आरोपी विकास सिंह को होने पर वो पीड़िता पर शिकायत वापस लेने के लिए 13 मई एवं 14 मई की दरमियानी रात को दबाव बनाने लगा.
'तस्वीरें वायरल करने की दी धमकी'
पीड़ित का आरोप है कि शिकायत वापस नहीं लेने पर विकास ने उसके पति और बच्चों को जान से मार देने और उसकी अश्लील तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देने लगा.