छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: कांग्रेस नेता विकास सिंह पर महिला ने लगाया बदसलूकी का आरोप, केस दर्ज - महिला से अक्षद्रता का केस

कांग्रेस नेता विकास सिंह पर महिला ने बदसलूकी करने और डराने का आरोप लगाया है. जिसपर संज्ञान लेते हुए दीपका थाना पुलिस ने कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.

Case of indecency with woman on Congress leader Vikas Singh
विकास सिंह (फाइल फोटो)

By

Published : May 24, 2020, 11:36 AM IST

कोरबा:कांग्रेस नेता और इंटक ( इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस) के जिला अध्यक्ष विकास सिंह पर पुलिस ने महिला से बदसलूकी करने और उसे डराने के आरोप में FIR दर्ज की है.

पुलिस ने बताया कि 12 मई 2020 को पीड़िता की ओर से लिखित शिकायत लिखित एसपी को सौंपी गई थी, जिसमें बताया गया कि आरोपी विकास सिंह ने शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया.

मजबूर होकर बदला बयान: पीड़ित

शिकायत पर धारा 376 के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में चालान पेश किया. पीड़िता का आरोप है कि, सुनवाई वाले दिन आरोपी विकास सिंह ने उसके पति का अपहरण कर उसे जान से मारने की धमकी दी और उसपर बयान बदलने का दबाव बनाया, जिसके बाद पीड़ित ने मजबूर होकर कोर्ट में बयान बदल दिया. इसके बाद बयान बदलने के जुर्म में कोर्ट ने पीड़ित को 2 साल की सजा सुनाई.

'बयान वापस लेने का बयाना दबाव'

इसके बाद पीड़ित ने 20 मई को एसपी को एक लिखित शिकायत और कुछ फोटोग्राफ सबूत के तौर पर सौंपे, लेकिन इसकी जानकारी कहीं से आरोपी विकास सिंह को होने पर वो पीड़िता पर शिकायत वापस लेने के लिए 13 मई एवं 14 मई की दरमियानी रात को दबाव बनाने लगा.

'तस्वीरें वायरल करने की दी धमकी'

पीड़ित का आरोप है कि शिकायत वापस नहीं लेने पर विकास ने उसके पति और बच्चों को जान से मार देने और उसकी अश्लील तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देने लगा.

'मकान में फेंकी तस्वीरें'

पी़ड़ित का आरोप है कि आरोपी की ओर से कुछ तस्वीरें मकान में फेंकते हुए धमकी दी गई कि, अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो वो इन तस्वीरों को वायरल कर देगा.

किसी को बख्शा नहीं जाएगा: पुलिस

पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी विकास सिंह के खिलाफ दर्री, कोतवाली, चौकी रामपुर, चौकी मानिकपुर, थाना बाल्को, थाना दीपका में विभिन्न धाराओं के तहत कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने कहा कि किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा.

10 साल पहले दर्ज हुई थी शिकायत

बता दें कि इस मामले में लगभग 10 साल पहले भी एक शिकायत की गई थी. तब मामला न्यायालय में भी पहुंचा था. अब 10 वर्ष बाद इस मामले को दोबारा खोलने की चर्चा चल रही है.

पुलिस लगातार कर रही कार्रवाई

बीते एक हफ्ते में कोरबा पुलिस ने कई कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई की है. रंगदारी वासूली से जुड़े मामले में कांग्रेस नेता तौकीर अहमद को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा चुका है. इसके बाद कटघोरा क्षेत्र के युवा कांग्रेस नेता फरीद खान का नाम पुलिस ने निगरानीशुदा बदमाशों की सूची में शामिल कर लिया है. इसी तरह 2 दिन पहले कुसमुंडा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के ही पूर्व पार्षद और वर्तमान में पार्षद पति अमरजीत सिंह के खिलाफ भी पुलिस ने एसईसीएल अधिकारी की शिकायत पर धमकी देने और सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details