छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा : ग्रामीणों से मारपीट करने वाले बीजेपी नेता के खिलाफ मामला दर्ज - BJP leader was beaten up with a villager

कटघोरा में अवैध रेत उत्खनन मामले में बीजेपी नेता अक्षय गर्ग  पर ग्रामीणों से मारपीट करने का आरोप लगा है. जिस पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है.

Case filed against BJP leader who beat up villagers in katghora
बीजेपी नेता के खिलाफ मामला दर्ज

By

Published : Dec 3, 2019, 3:04 PM IST

Updated : Dec 3, 2019, 3:29 PM IST

कटघोरा/ कोरबा : कटघोरा में कुछ दिन पहले पूर्व बीजेपी नेता का ग्रामीण के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. इस खबर को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस बीजेपी नेता की तलाश में जुट गई है.

बीजेपी नेता के खिलाफ मामला दर्ज

कटघोरा में अवैध रेत उत्खनन मामले में बीजेपी नेता अक्षय गर्ग का ग्रामीणों से मारपीट करने का मामला सामने आया था. बीजेपी नेता के भाई को रेत खनन का ठेका मिला हुआ था, जिस पर पिछले कुछ दिनों से अक्षय गर्ग अवैध रुप से खनन कर रहा था, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया था, जिस पर अक्षय गर्ग ने ग्रामीणों से मारपीट की.

पढ़ें: बालोद : रफ्तार ने छीन ली तीन लोगों की जिंदगी
ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिला कलेक्टर, एसपी और खनिज विभाग एवं अनुविभागीय अधिकारी से की है और पीड़ित ने बीजेपी नेता के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है, बता दें कि आरोपी का नाम कटघोरा के गुंडा लिस्ट में दर्ज है.

Last Updated : Dec 3, 2019, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details