कोरबा: जिले की 5 निकायों के 133 वार्डों में नामांकन के अंतिम के दिन से एक दिन पहले तक 724 उम्मीदवारों ने नामांकन खरीदा है. इनमें से 366 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल कर दिया है. नामांकन खरीदने और जमा करने के लिए अब केवल 1 दिन बचा है. 6 दिसंबर को यह प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी.
कोरबा: अब तक 366 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन - candidates buying nomination
कोरबा में गुरुवार को पूरे दिन कलेक्ट्रेट परिसर में गहमागहमी भरा माहौल रहा. पार्षद पद का चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार दिन भर नामांकन पत्र की खरीदी और जमा करते रहे.
गुरुवार को पूरे दिन कलेक्ट्रेट परिसर में गहमागहमी भरा माहौल रहा. पार्षद पद का चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार दिन भर नामांकन की खरीदी और जमा करते रहे. कुछ ने नामांकन दाखिल भी किया तो कुछ औपचारिकता पूरी करते रहे. रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष कोरबा नगर पालिक निगम क्षेत्र के 67 वार्ड के लिए अब तक 419 उम्मीदवारों ने नामांकन खरीदा है.
दीपका नगर पालिका परिषद क्षेत्र के लिए 88, कटघोरा के लिए 66, छुरी के लिए 40 और पाली के लिए 38 उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म खरीदा है.
कोरबा नगर पालिक निगम के लिए 216, दीपका के लिए 45, कटघोरा के लिए 42, छुरी के लिए 30 और पाली के लिए 33 उम्मीदवारों ने अब तक नाम निर्देशन पत्र दाखिल कर दिया हैं.