कोरबा: जिला व्यवसायी एवं सप्ताहिक बाजार संघ ने बालको क्षेत्र के परसाभाटा के छोटी सब्जी बाजार को फिर से खोलने के लिए अनुमति मांगते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
संघ का कहना है कि लगभग 60 वर्षों से परसाभाटा बालको में सप्ताहिक बाजार लग रहा है. उनका कहना है कि उन्हें लॉकडाउन की वजह से जीवन व्यापन करने में दिक्कत हो रही है, इसलिए जल्द से जल्द सब्जी बाजार खोला जाना चाहिए. उनका ये भी कहना है कि, जिले के सभी सप्ताहिक बाजारों में प्रतिदिन (बाजार वाले दिन) सप्ताहिक दिन छोड़कर बाजार लग रहा है.
प्रबंधन से प्रभावित है टीआई: व्यापारी संघ
जिला व्यवसायी एवं सप्ताहिक बाजार संघ का आरोप है कि परसाभाटा बालको बाजार में रोज सब्जी बेचने पर बालको टीआई, बालको प्रबंधन से प्रभावित होकर बाजार लगाने से रोक देते हैं.