कोरबा : टैक्स माफी और किराया वृद्धि की मांग को लेकर बस ऑपरेटर्स (bus operators) ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सार्वजनिक परिवहन के साधन बंद होने के बाद से ही बसों का संचालन (operation of buses) पूरी तरह से शुरू नहीं हो सका है. बस ऑपरेटर (Bus Operator Korba) खासे परेशान हैं. कोरोना के मामले कुछ कम होने के बाद अब बसों का संचालन एक बार फिर से धीरे-धीरे शुरू होने लगा है, जिसके बाद अब बस संचालक किराए में वृद्धि के साथ ही टैक्स छूट की मांग कर रहे हैं. राज्य शासन को परिवहन विभाग (Transport Department Korba) के जरिए बस संचालकों ने ज्ञापन सौंपा है. बस संचालकों राहत नहीं मिलने पर जल समाधि ले लेने की बात कही है.
सिटी बस का संचालन लंबे समय से बंद
जिले में सिटी बस का संचालन भी पिछले लगभग 1 साल 3 महीने से पूरी तरह से बंद है. कोरोना की पहली लहर के बाद से ही सिटी बसों का संचालन बंद है. सिटी बस का संचालन बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिले के उपनगरीय क्षेत्रों से बड़ी तादाद में लोग मुख्यालय तक का सफर तय करते हैं. रोजमर्रा के कामकाज के लिए लोगों को सार्वजनिक परिवहन का सहारा लेना पड़ता है, लेकिन इनके संसाधन सीमित होने की वजह से लोग महंगी दरों पर सफर करने को मजबूर हैं.