छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: सोशल डिस्टेंसिंग के सारे नियम भूल पुतले के लिए आपस में भिड़े पुलिस और भाजयुमो कार्यकर्ता

कोरबा में भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने मंत्री शिव कुमार डहरिया का पुतला जलाया और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई.

BJP protests in Korba
कोरबा में भाजपा का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Oct 5, 2020, 9:38 PM IST

Updated : Oct 6, 2020, 12:47 PM IST

कोरबा:प्रदेश के श्रम मंत्री शिव कुमार डहरिया के विवादित बयान को लेकर भाजयुमो के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ जमकर झूमाझटकी हुई. पुतले को छीनने के लिए भाजपा के कार्यकर्ता कोरोना से बचाव के सारे नियम भूलकर पुलिस से भिड़ गए. वे पुतले को छीनकर जलाने में सफल रहे. वहीं सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

कोरबा में भाजपा का विरोध प्रदर्शन

पुतला दहन के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प में कार्यकर्ताओं को चोटें भी आई हैं. पुलिस ने एक पुतला झूमाझटकी के दौरान छीन लिया. हालांकि भाजपा कार्यकर्ता दूसरे पुतले का दहन करने में सफल रहे.

पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी

पढ़ें-मंत्री का शर्मनाक बयान: बेमेतरा में भी बिफरे भाजपा के कार्यकर्ता, मांगा मंत्री का इस्तीफा

बलरामपुर की घटना को हल्के में लिया

भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर राजीव सिंह ने प्रदेश के नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया के बयान को प्रदेश की बेटियों के प्रति कलंकपूर्ण मानसिकता का परिचायक बताया है. उन्होंने कहा कि मंत्री डहरिया ने सरगुजा संभाग के बलरामपुर में एक नाबालिग के साथ हुई गैंगरेप को 'छोटी-मोटी घटना' बताकर हैवानियत और दरिंदगी को हल्के में लिया.

आपस में हुई खींचतान

यह भी पढ़ें-मंत्री का शर्मनाक बयान: बस्तर में भी सड़क पर उतरी बीजेपी, पुलिस की मौजूदगी में फूंका पुतला

मंत्री डहरिया को तत्काल बर्खास्त करने मांग

पूर्व महापौर जोगेश लाम्बा ने कहा कि इस शर्मनाक बयान के लिए मंत्री डहरिया प्रदेश की मातृ-शक्ति से नि:शर्त क्षमायाचना करें. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा मंत्री डहरिया को तत्काल बर्खास्त करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कहें.

यह भी पढे़ं-मंत्री का शर्मनाक बयान: धमतरी में पुलिस और कार्यकर्ताओं में जमकर झूमाझटकी, फूंका पुतला

Last Updated : Oct 6, 2020, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details