छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव : तीसरे चरण में बंपर वोटिंग, 81% तक हुआ मतदान - election update 2020

पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में कोरबा के 2 विकासखंडों में बंपर वोटिंग हुई है. दोनों ही जनपदों में 146 सरपंचों सहित 2 हजार 197 पंच चुनने के लिए मतदान हुआ है.

Bumper voting in the third phase
तीसरे चरण में बंपर वोटिंग

By

Published : Feb 4, 2020, 10:21 AM IST

Updated : Feb 4, 2020, 11:43 AM IST

कोरबा:पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में जिले में बंपर वोटिंग हुई है. तीसरे चरण के मतदान ने पहले और दूसरे चरण के मतदान प्रतिशत को काफी पीछे छोड़ दिया है. कोरबा के दोनों विकास खंडों में करीब 81% वोट पड़े हैं.

तीसरे चरण में बंपर वोटिंग

कटघोरा और पाली विकासखंडों में 81.75 प्रतिशत वोट पड़े हैं. दोनों ही जनपदों में 146 सरपंचों सहित 2 हजार 197 पंच चुनने के लिए मतदान हुआ था. मतदान के बाद केंद्रों पर ही मतगणना जारी है. सरपंच सहित जनपद और जिला पंचायत सदस्यों के परिणाम 4 फरवरी को आने की संभावना है.

तीसरे चरण में बंपर वोटिंग

वोटिंग में 41 जनपद सदस्यों और 5 जिला पंचायत सदस्यों का भी चुनाव हुआ है. दोनों ही विकासखण्डों के 430 मतदान केन्द्रों में 81.29 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने और 82.21 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान केंद्र पहुंचकर कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.

मतदान करती महिला

पढ़े: रायपुर: जेल से जीता सरपंच का चुनाव

कलेक्टर किरण कौशल ने अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी संजय अग्रवाल के साथ भिलाई बाजार, गंगदेई और बिरदा के मतदान केंद्रों में देर शाम पहुंचकर मतगणना और मतदान का जायजा लिया.

तीसरे चरण में बंपर वोटिंग
Last Updated : Feb 4, 2020, 11:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details