कोरबा: उर्जाधानी में वर्ष 2021 में अपराधों का ग्राफ बढ़ा है. नृशंस हत्याओं से लेकर दुष्कर्म के कई मामले सामने आए. साल 2021 वीभत्स सड़क हादसों के लिए भी जाना जाएगा. इन सबके अलावा पुलिस महकमे पर भी कई आरोप लगे. कई बार खाकी को कठघरे में खड़ा होना पड़ा. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने यथासंभव कार्रवाई भी की. जानिए अपराध जगत के लिहाज से उर्जाधानी के लिए कैसा रहा साल 2021...
- दुष्कर्म के बाद ट्रिपल मर्डर से दहला प्रदेश
वनांचल क्षेत्र लेमरू के रहने वाले दंपति अपनी 16 साल की किशोरी बेटी और नातिन के साथ सतरेंगा के रहने वाले संतराम के घर में चरवाहे का काम करते थे. संतराम की नजर 16 साल की किशोरी पर थी. इस बात की भनक लगने पर वह बेटी के साथ वापस अपने घर लौटने लगे. तब संतराम ने षडयंत्र पूर्वक अपने 5 अन्य साथियों के साथ मिलकर दंपति को घर छोड़ने के बहाने बाइक में बैठा लिया. किशोरी की मां को दूर छोड़ दिया. किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद नृशंस हत्या कर दी गई. हैवानियत की हद पार कर संतराम ने पत्थर और लाठियों से पीट-पीटकर किशोरी को मौत के घाट उतार दिया. संतराम ने अपने साथियों को इस वारदात के लिए 1 लाख रुपये देने का वादा भी किया था. सभी ने जंगल में किशोरी आदिवासी युवती से दुष्कर्म किया और लाठी-डंडों से पीटकर उसे मार दिया. किशोरी के साथ उसके पिता और 4 साल की बच्ची की भी हत्या कर दी गई. किशोरी की मां ने घटना की जानकारी अगले दिन थाने में दी. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया और जेल भेजा.
- 200 लोगों को नौकरी का झांसा देकर 2 करोड़ ठगने करने वाली महिला गिरफ्तार
बालको थाना पुलिस ने 6 फरवरी को एक दंपति की शिकायत पर सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली मेवा चोपड़ा को गिरफ्तार किया. पुलिस को यह भी पता चला कि आरोपी महिला, महिला एवं बाल विकास विभाग में सुपरवाइजर के पद पर कार्य करती थी. इतना ही नहीं उसने प्रदेश भर के 200 बेरोजगारों को नौकरी लगाने का झांसा देकर लगभग 20 करोड़ रुपयों की ठगी की है. छत्तीसगढ़ के कई थानों में महिला मेवा चोपड़ा के खिलाफ शिकायतें दर्ज हैं. लेकिन महिला की गिरफ्तारी कोरबा में हुई.
- कोयला खदान में चली गोली
20 फरवरी को गेवरा खदान में गोली चल गई. खदान के अंदर रात भर चोर पुलिस का खेल चलता है. डीजल चोर और सुरक्षाबलों के बीच टकराव जैसी स्थिति बन जाना आम बात है. गेवरा खदान में फायरिंग केस में सीआईएसएफ के कमांडर ने कहा कि आरोपियों ने पेट्रोलिंग वाहन पर हमला कर दिया था और रॉड से भी हमला किया. इसलिए गोली चलानी पड़ी. लेकिन पेट्रोलिंग वाहन पर खरोच के निशान तक नहीं थे. पुलिस ने मामले की जांच की. फायरिंग में घायल युवक सालिक राम के बारे में चर्चा रही कि वह खदान के भीतर डीजल चोरी करने पहुंचा था. जहां उसे सीआईएसएफ की टीम ने पकड़ा और डीजल चोरी का आरोप लगाया. साल भर के दौरान लगभग 2 से 3 बार ऐसी घटनाएं हुई, जब खदान के भीतर गोली चलने जैसी वारदात हुई. लेकिन गोली चलने की कहानी पुलिस ने बताई है वह हमेशा संदेहास्पद रही.
Year Ender 2021: जानिए कौन सी थी कोरबा की वो बड़ी घटनाएं जो रहेंगी यादों में...
- 24 घंटे में 3 हादसे, 3 मौत
सड़क हादसों के लिहाज से भी साल बेहद संवेदनशील रहा. 13 मार्च को एक ही दिन में तीन सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत हुई. साल भर के दौरान औसतन 200 लोगों की मौत सड़क हादसों में अकेले कोरबा जिले में हो जाती है. 13 मार्च को भी पहला हादसा पसान थाना के गांव में हुआ था. दूसरी घटना कोरबा-दर्री मार्ग पर तो तीसरी दीपका क्षेत्र अंतर्गत हुई. तीनों घटनाओं में 3 की मौत के साथ ही 12 लोग घायल हुए थे. पहली घटना में एक मालवाहक वाहन में सवार होकर लोग पाली महोत्सव में गए थे.
- डिप्टी रेंजर की संपत्ति हथियाने के लिए चुड़ियाही पत्नी ने करा दी हत्या
15 मार्च को डिप्टी रेंजर कंचराम पाटले का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. मृतक के साढू ने संपत्ति के लिए चुड़ियाही पत्नी के साथ मिलकर सुपारी देकर उसकी हत्या करवाई थी. साढू नरेंद्र टंडन और चुड़ियाही पत्नी संतोषी बाई पर पुलिस को शुरू से ही संदेह था. हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा ढाई लाख रुपए देकर हत्या कराने की बात कबूली गई. इस मामले में सुपारी किलिंग में शामिल कुल 7 लोगों की गिरफ्तारी हुई.
- पूर्व उप मुख्यमंत्री के बेटे सहित 3 की हत्या
30 अप्रैल को कोरबा में एक ऐसी घटना घटी. जिसने ना सिर्फ प्रदेश बल्कि पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में भी सुर्खियां बटोरी. अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री रहे प्यारेलाल कंवर के बेटे हरीश कंवर, उनकी पत्नी और 4 वर्षीय बेटी की हत्या कर दी गई. हत्या पारिवारिक विवाद के कारण मृतक हरीश के भाई हरभजन ने करवाई थी. इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड हरीश की भाभी धनकुंवर को बताया गया. जिसके भाई परमेश्वर ने परिवार की हत्या की योजना बनाई थी. देवरानी-जेठानी के बीच खराब संबंध होने और पारिवारिक संपत्ति विवाद के कारण यह घटना सामने आई. भोर में तीनों सदस्यों को धारदार हथियार से गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया गया था. घटना के बाद एसपी सहित राजस्व मंत्री भी मौके पर पहुंचे थे. पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर भी मौके पर मौजूद रहे.
- भाई ने बहन से किया दुष्कर्म और मां ने लिखवाई रिपोर्ट
2021 में एक मामला ऐसा भी आया. जिसने मानवता को शर्मसार किया. मानसिक रूप से अस्वस्थ बहन से बड़े भाई ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता के बताने पर मां खुद थाने पहुंची और अपने ही आरोपी बेटे के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई और कहा कि ऐसे पापी बेटे को जिंदा छोड़ना समाज के लिए घातक है. घटना पाली थाना क्षेत्र की है. जो 29 मई को प्रकाश में आई.
- मंडप से फौजी गिरफ्तार
दर्री क्षेत्र की एक युवती से फौजी ने शादी करने का झांसा डेढ़ साल तक संबंध बनाए. अब वह दूसरी शादी करने जा रहा था. पीड़िता ने इसकी जानकारी होने पर थाने में रिपोर्ट की. दुष्कर्म के आरोपी फौजी शत्रुघ्न सिंह के शादी का कार्यक्रम शुरू होने वाला था. मंडप के दिन घर में शादी की तैयारी चल रही थी. लेकिन इसके पहले ही दर्री थाना पुलिस की टीम ने दुष्कर्म के मामले में मंडप से फौजी को गिरफ्तार कर लिया. यह घटना 18 जून की है.
- जेल से छूटे सिपाही ने लगाई फांसी
जिला पुलिस बल में पदस्थ सिपाही एल गोविंदा ने नौकरी लगाने और अन्य मामलों में कई लोगों से लाखों रुपए की ठगी की थी. 22 लाख रुपये की ठगी के मामले में वह आरोपी था. इस मामले में जेल की हवा के खा चुका था. 6 माह पहले उसकी बहाली भी हो गयी थी. वह पुलिस लाइन में पदस्थ था. इस बीच गोविंदा ने पुलिस लाइन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया गया कि जिन्होंने उसे पैसे दिए थे. वह गोविंदा पर पैसे वापसी का दबाव बना रहे.
- सड़क हादसे में मरवाही विधायक पुत्र की मौत
कटघोरा अंबिकापुर हाईवे जानलेवा साबित हो रहा है. इस हाइवे पर साल भर के दौरान कई सड़क हादसे हुए, एक हादसे ने प्रदेशभर को हिलाकर रख दिया. 23-24 अगस्त को हुए एक भीषण सड़क हादसे में मरवाही विधायक केके ध्रुव के पुत्र प्रवीण कुमार ध्रुव जोकि पोड़ी में असिस्टेंट इंजीनियर के तौर पर पदस्थ थे. उनकी मौत हो गई. विधायक के बेटे के साथ इस भीषण सड़क हादसे में कुल 3 लोगों की मौत हो गई थी. कोरबा के बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत हाईवे पर कई सड़क हादसे हुए, जिसमें लोगों ने अपनी जान गंवाई.
- युवा कांग्रेस नेता जिला बदर
साल 2021 कांग्रेसियों पर कार्रवाई के लिए याद किया जाएगा. एक मामले में युवा कांग्रेस नेता तौकीर अहमद को जिला दंडाधिकारी ने 1 साल के लिए जिला बदर कर दिया है. तौकीर पर बालको थाना में 7 प्रकरण दर्ज हैं. पुलिस की गुंडा बदमाशों की सूची में भी उसका नाम दर्ज है.
- हाथ पैर बांधकर अधमरा होने तक पीटा