कोरबा: जिले के उपनगरीय क्षेत्र कटघोरा थाना अंतर्गत नगर पंचायत छुरी में युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मंगलवार की सुबह युवक का शव सड़क पर पड़ा हुआ मिला. वारदात सोमवार और मंगलवार के दरमियानी रात की है. बताया जा रहा है कि युवक आधी रात को अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था. जिसके बाद ही उसकी हत्या हुई है. हत्या का कारण और आरोपी फिलहाल दोनों ही अज्ञात हैं.
Korba News:आधी रात प्रेमिका से मिलने पहुंचे ब्वॉयफ्रेंड की दर्दनाक हत्या - कटघोरा थाना
Korba Crime News कोरबा जिले के छुरी स्थित पिकनिक स्पॉट झोरा घाट के पास युवक की लाश मिली है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार युवक आधी रात अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था. जिसके बाद सुबह ग्रामीणों ने उसकी लाश देखी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
आधी रात धारदार हथियार से हत्या:मृतक युवक की पहचान सुभाष देवांगन (28) के रूप में हुई है. जो छुरी का रहने वाला था. युवक की हत्या बीती रात लगभग डेढ़ से 2:00 बजे के बीच होना बताया जा रहा है. युवक की हत्या के लिए मछली काटने के लिए प्रयुक्त होने वाले धारदार परसुल (फरसा) का इस्तेमाल किया गया. मृतक के सिर पर बेरहमी से फरसा से वार किया गया है. जिससे उसके सिर का एक हिस्सा लगभग कटकर अलग हो गया है. पिकनिक स्पॉट झोरा घाट जाने वाले मार्ग में प्लांट की बाउंड्री वॉल के पास उसकी लाश मिली. सुबह लोग जब घरों से निकले तब उन्हें इसकी जानकारी हुई और पुलिस को सूचना दी गयी.
लव ट्रायंगल की चर्चा :कटघोरा टीआई अश्वनी राठौर ने बताया कि अब तक की जांच में यह पता चला है कि मृतक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था. इसी दौरान उसकी हत्या हुई है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होने का बात सामने आ रही है. जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा.